क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा पर सवालिया निशान खड़े किए उन्होंने बयान देते हुए कहा कि बार-बार बहनों की बात करने वाले शिवराज सरकार में महिलाएं सबसे असुरक्षित हैं यहां हर रोज एक महिला के साथ बलात्कार जैसी घटना होती है । और इतने सालों से सप्ताह में होने के बावजूद भी अब किस बात की जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं जब प्रदेश में असुरक्षा है । भाजपा सरकार पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है ।