बड़वारा पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर जहर का सेवन करने वाला मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। मामले पर कांग्रेस विधायक बसंत सिंह समेत गोड़वाना पार्टी के लोगो ने मृतक महिला फागुनी बाई के समर्थन पर जिला अस्पताल पहुंच दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते नजर आए। इस दौरान गोड़वाना पार्टी के लोगो ने महिला का शव ले जाने से मना करते हुए बड़वारा प्रभारी अंकित मिश्रा को दोषी बताते हुए सस्पेंड करने समेत मृतक के परिजनों को 10लाख का मुआवजा देने की मांग रखी। गौरतलब है कि अंबेडकर चौक निवासी सुखीलाल चौधरी के घर 23 मार्च को लाखो की चोरी हुई जिस पर बड़वारा प्रभारी अंकित मिश्रा ने आरोपी पकड़ने की जगह आवेदक को ही चोर बताने लगा जिससे आहत होकर पीड़ित सुखिलाल ने पत्नी फगुनिया समेत सल्फास खा लिया घटना में पत्नी की मौत हो गई है वही पति की हालत गंभीर बताई जा रही है ।