भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बढ़त का दौर देखने को मिल रहा है. बीते सोमवार की तेजी के बाद मंगलवार को भी बाजार में रौनक देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 38,200 अंक के स्तर को पार कर लिया.वहीं, निफ्टी की बात करें तो 70 अंक तक की बढ़त के साथ 11,300 अंक से ज्यादा पर पहुंच गया.शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लग गया. सेंसेक्स 185 अंक मजबूती के साथ खुला, जो अंत में 173.44 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,050.78 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, निफ्टी 68.70 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़त के साथ 11,247.10 अंक पर बंद हुआ. सोने के दाम मंगलवार को बाजार खुलते ही अच्छी तेजी के साथ खुले. सुबह सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर लगभग 277.00 रुपये की तेजी के साथ 53552.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी के दामों में जोरदार तेजी बनी हुई है. चांदी 1,195.00 रुपये की तेजी के साथ 70350.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 80.90 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। हालांकि डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे पहले रविवार को भी पेट्रोल की कीमत में 14 और सोमवार को 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। 3 दिनों में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 47 पैसे बढ़ गई है। रविवार यानी 16 अगस्त से पहले पेट्रोल के दामों में 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी। वहीं रविवार से पहले पिछले 15 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया था। यानी पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे। डीजल के दाम में आज लगातार 18 वां दिन है, जिसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अब जल्द ही अपना प्रोडक्शन वियतनाम से भारत में शिफ्ट करने वाली है। सैमसंग देश में तीन लाख करोड़ से भी ज्यादा के प्रोडक्ट बनाने को तैयार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अगले पांच वर्षों में भारत में 3.7 लाख करोड़ रुपए के मोबाइल फोन का उत्पादन करने की योजना बना रही है। बता दें कि आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल पहले भारत में निवेश को तैयार हो चुकी है। वहीं कुछ और कंपनियां भारत आने की तैयारी कर रही हैं। एयरलाइंस कंपनियों ने कोरोना में कमाई का नया जरिया निकाल ली हैं। गो एयर और स्पाइस जेट से अगर आप यात्रा करना चाहते हैं तो आपको टिकट बुक करने के बाद सीट लेने के लिए अतिरिक्त पैसा देना होगा। इसके बिना आप वेब चेक इन नहीं कर पाएंगे। आपको अपनी सीट पाने के लिए 49 रुपए से लेकर 1999 रुपए तक पेमेंट करना पड़ेगा। बता दें कि कोरोना से पहले अगर आप किसी ज्यादा जगह वाली सीटों जैसे आगे की या आपातकाल निकास की सीट या फिर विंडो सीट मांगते थे तो उसके लिए अलग से पैसे लगते थे। लेकिन बीच की सीटों के लिए कभी भी पैसे नहीं लगते थे। कोरोना में अब वेब चेक-इन अनिवार्य हो गया है। पेंशन स्कीम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पर भी कोरोना क्राइसिस की मार पड़ रही है। कोरोना काल से पहले हर महीने औसतन 1 लाख से ज्यादा वर्कर इस स्कीम जुड़ते थे, लेकिन अब इस स्कीम पर कोरोना महामारी की मार पड़ी है। जुलाई में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में जुलाई में सिर्फ 12,560 वर्कर्स जुड़े हैं। अक्टूबर 2019 में इसमें 5 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए थे। इस साल फरवरी में पेंशन पंजीकरण 189,000 से ज्यादा रहा। अप्रैल में नए नामांकन 17,000, मई में 19,000, जून में 13,900 और जुलाई में 12,560 नए रजिस्ट्रेशन हुए। लग्जरी घर खरीदने का सपना किसका नहीं होगा। अगर आप भी लग्जरी घर खरीदने की सोच रहे हैं तो दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। दरअसल, नाइट फ्रैंक की ‘प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स की दूसरी तिमाही-2020’रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में लग्जरी घरों या प्रॉपर्टी की कीमतों में सालाना आधार पर तेजी के मामले में बेंगलुरु 26वें और दिल्ली 27वें स्थान पर हैं। वहीं, मुंबई 32वें स्थान पर है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून के दौरान देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 16.5 प्रतिशत घट सकती है। यह जानकारी एसबीआई की इकोरैप रिपोर्ट में दी गई है। हालांकि मई में इसी रिपोर्ट में जीडीपी में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट की बात कही गई थी। सोमवार को जारी इकोरैप में अनुमान में बदलाव किया गया है। एसबीआई ने रिपोर्ट में कहा कि जीडीपी में 16.5 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। जहां तक लिस्टेड कंपनियों के रिजल्ट का सवाल है, पहली तिमाही के नतीजों से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2021 में राजस्व में गिरावट के मुकाबले इन कंपनियों के कॉर्पोरेट जीवीए में कम गिरावट आई है। कोरोनावायरस महामारी के कारण दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जापान में खपत और व्यापार पर बेहद बुरा असर पड़ा है। इसके कारण अप्रैल-जून तिमाही में जापान की अर्थव्यवस्था में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले सालाना 27.8 फीसदी की दर से गिरावट आई है। यह जापान की इकॉनोमी में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। सोमवार को जारी रिपोर्ट में जापान के कैबिनेट कार्यालय ने कहा कि देश का प्रीलिमिनरी सीजनली एडजस्टेड रीयल ग्रॉस डोमेस्टिक प्रॉडक्ट (जीडीपी) में जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 7.8 फीसदी की गिरावट आई है। बायोकॉन लिमिटेड की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि श्पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोरोना के आंकड़ों में एक और मामला जुड़ गया है। मुझमें हल्के लक्षण हैं और मैं आशा करती हूं कि इस लक्षण में ज्यादा बदलाव न हो।श् बता दें कि कॉरपोरेट जगत में किरण मजूमदार एक बड़े नाम के रूप में जानी जाती हैं। इन्हें पद्मश्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। रेनो ने 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस पॉपुलर एसयूवी डस्टर की कीमतों की घोषणा कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपए है। पिछली फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है जिसमें कार-प्ले और एंड्रायड ऑटो के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन सिस्टम और सेफ्टी के लिहाज से एबीएस, इंजन इमोबिलाइजर, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) विद ब्रेक असिस्ट (बीए) और रेपिड डिसीलेरेशन वॉर्निंग शामिल हैं। लगातार घाटे के बाद टाटा ग्रुप की ब्रिटिश सरकार के साथ राहत पैकेज को लेकर चल रही बातचीत फेल हो गई है। ऐसे में टाटा ग्रुप अब ब्रिटेन में जगुआर लैंड रोवर और स्टील प्लांट की हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है। टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के एक पूर्व डायरेक्टर का कहना है कि दोनों कंपनियों का यूरोपियन ऑपरेशन पैरेंट कंपनी की वित्तीय स्थिति पर मुसीबत बन रहा है और ग्रुप जल्द ही किसी समाधान के साथ सामने आ सकता है। गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में जुलाई में 921 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। यह जून के मुकाबले 86 फीसदी ज्यादा है। कोरोनावायरस महामारी के कारण निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा दिया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के मुताबिक गोल्ड ईटीएफ कैटेगरी में कुल असेट अंडर मैनेजमेंट 31 जुलाई 2020 को 12,941 करोड़ रुपए था। गोल्ड ईटीएफ का एयूएम जून 2020 के मुकाबले जुलाई में 19 फीसदी बढ़ा है।