आज इछावर पहुंचे बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के प्रदेश व्यापी आंदोलन के अंतर्गत इछावर विधानसभा क्षेत्र के किसानों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा । ज्ञापन देने से पहले तहसील कार्यालय के सामने सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि कमलनाथ जी किसानों के साथ किया वायदा पूरा करो वरना हम किसानों के साथ सड़कों पर उतर कर आप की ईट से ईट बजा देंगे। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया जी और राहुल जी को मध्य प्रदेश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने एक ऐसी प्रक्रिया में किसानों को उलझा दिया कि जिससे किसान एकदम बर्बादी की राह पर आ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों को ज्यादा बिजली के बिल दिए जा रहे हैं इसीलिए हम बिजली के बिल जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ।