अतिवर्षा बारिश के पीड़ित परिवारो से मिले विधायक जालमसिंह पटेल | EMS TV 01-July-2023 EMSTV #hindinews #mpnews #karelinews करेली-- बीते दिनों नरसिंहपुर जिले में हुई अतिवृष्टि में करेली के विभिन्न वार्डों में निचले इलाकों में पानी भर जाने की वजह से रहवासियों को आपदा का सामना करना पड़ा उनके घरों में पानी चला गया और गृहस्ती का सामान भी नष्ट हो गया कच्चे घरों में छप्पड़ ढह गए और लोगों के ऊपर से छत का सहारा भी चला गया थानरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल द्वारा तत्काल आपदा प्रबंधन हेतु शासन-प्रशासन को आदेश भी किया गया था और साथी नगरपालिका प्रशासन द्वारा भी स्थानीय स्तर पर लोगों के रहवास एवं भोजन की तात्कालिक व्यवस्था की जा रही है इसी के साथ विधायक जालम सिंह पटेल ने करेली के विभिन्न वार्डों का दौरा किया जहां उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनी अतिवृष्टि में जो उनका नुकसान हुआ है उनकी स्थिति का जायजा लिया और साथ ही राजस्व विभाग एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम को आदेशित भी किया कि जल्द सर्वे कर लोगों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने हेतु मुआवजा प्रदान किया जाए #hindinews #mpnews #karelinews #barish #jalamsinghpatel #bjp