क्षेत्रीय
05-Sep-2023

पंडित प्रदीप मिश्रा ने सिमरिया मंदिर में पूजन कर आरंभ की कथा पंडित प्रदीप मिश्रा की आयोजित पांच दिवसीय शिव पुराण के पहले दिन आज पंडित प्रदीप मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के साथ सिमरिया मंदिर में पहुंचकर पूजन अर्चना की इसके बाद सभा स्थल पर पहुंचकर विशाल जन समुदाय के सामने शिव पुराण का महत्व बताया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने छिंदवाड़ा की भूमि को शिव भक्ति का केंद्र बताते हुए कहा कि शिवभक्त अपनी यात्रा का आरंभ छिंदवाड़ा से ही करते हैं और यह सनातन प्रथा है छिंदवाड़ा एक शिवभक्ति की शक्ति का केंद्र रहा है। और इस जगह का एक पौराणिक महत्व है। कथा के आरम्भ से पूर्व कमलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा को छिंदवाड़ा पधारने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि पंडित जी के आगमन से पूर्व छिंदवाड़ा में बारिश नहीं हो रही थी लेकिन उनके कदम यहां पडने के बाद अब बारिश का मौसम बनने लगा है हम चाहते हैं आप दोबारा भी छिंदवाड़ा आए और यहां के भक्तों को अपने प्रवचन से लाभान्वित करें। नगर भाजपा का निगम में हल्ला बोल भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं जन प्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नगर पालिक निगम कार्यालय पहुंचे। महापौर के ऊपर योजनाओं को रोकने का आरोप लगाते हुए विवेक बंटी साहू ने कहा कि विगत 1 वर्ष पूर्व नगर पालिक निगम के चुनाव के उपरांत महापौर जब से नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा का पदभार ग्रहण किया है तब से मध्य प्रदेश शासन द्वारा छिंदवाड़ा नगर के विकास के लिए आने को योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत राशि का उपयोग महापौर परिषद द्वारा नहीं किया जा रहा है जबकि मध्य प्रदेश एवं केंद्र की सरकार के द्वारा बिना भेदभाव के नगर निगम छिंदवाड़ा को सभी योजनाओं के अंतर्गत भरपूर राशि आवंटित की जा रही है महापौर यहा कृत सरकार की मंशा को रोककर शहर के विकास में महापौर द्वारा रुकावटें पैदा की जा रही है जिसका विरोध करते हुए आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने महापौर के कार्यालय दरवाजे पर शिकायत पत्र चस्पा की वहीं निगम कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया। भाजपा नगर युवा मोर्चा ने जलाया सनातन विरोधी उदयनिधि स्टालिन का पुतला तमिलनाडु मुख्यमंत्री के बेटे युवा कल्याण एवं खेलमंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान को लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित हैं। इसी बीच भाजपा नगर युवा मोर्चा ने उदयनिधि स्टालिन का पुतला दहन किया। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस का इनके द्वारा कहे जाने वाले सनातन विरोधी बयान को लेकर चुप रहना यहा दर्शाता है कि कांग्रेस भी इसमें शामिल है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वन अधिकार यात्रा को दिखाई हरी झंडी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा वन अधिकार यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रमण करेगी और वन पर आश्रित लोगों को जागृत करेगी कांग्रेस के पदाधिकारी ने बताया कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने वन पर आश्रित लोगों के साथ अत्याचार किया है लोगों को उनके अधिकार से वंचित किया है इन उद्देश्यों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा वन अधिकार यात्रा 2023 का शुभारंभ छिंदवाड़ा से किया गया है। ग्रामीणों ने निर्मम हत्या की निष्पक्ष जांच की उठाई मांग चांद थाना अंतर्गत ग्राम कुकरई के ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुचंकर न्याय की गुहार लगाई। कुकरई निवासी मेहताब की हत्या के बाद शव मिला था जिसके लिए परिवार एवं ग्रामवासीयो ने एकत्रित होकर आज कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग की। देहात थाना पुलिस के गिरफ्त में आए लूटपाट के आरोपी देहात थाना अंतर्गत रिंग रोड में कचरा घर के पास सुनसान इलाके में रात्रि के समय लोगो को चाकू की नौक पर डरा कर उनके उपर लाठी और लोहे के पाईप से मारपीट कर लगातार लूट होने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर बड़ी कर्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया गया। पुलिस द्वारा टीम गठित कर चार आरोपियों को पकड़ा गया जिसमें आरोपियों के पास से बरामद समान में लगभग दो लाख से अधिक की जब्ती की गयी। विधानसभा चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए ज़िले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। विधान सभा क्षेत्र का चुनाव कार्यालय लालबाग स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन ज़िला भाजपा कार्यालय में किया गया। कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर मनोज पुष्प ने लोगों की समस्याओं और शिकायतों पर सुनवाई करते हुए उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में एडीएम सहित तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं अन्य विभागों के प्रमुख मौजूद थे। अंशकालीन कर्मचारियों ने नियमतिकरण के लिए सौंपा ज्ञापन अंशकालीन कर्मचारी को नियमित करने एवं वेतन वृद्धि को लेकर सभी शासकीय स्कूलों में कार्यरत अंशकालीन भ्रत्य शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अंशकालीन कर्मचारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया धूमधाम से शिक्षक दिवस गर्ल्स कॉलेज में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें छात्राओं ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर अभिनंदन किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति देकर शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजरा एजाज एवं समस्त स्टाफ एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। झमाझम बारिश के बाद उमस से राहत मंगलवार को चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों के लिए मंगलवार का दिन खुशगवार रहा। अहले सुबह से ही बारिश के लक्षण दिखाई दिए और दोपहर करीब 3:30 बजे झमाझम बारिश हुई। झमाझम बारिश होने से लोगों को बीते कुछ दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली।


खबरें और भी हैं