1 दुनिया भर में तबाही मचाने वाला कोरोनावायरस राष्ट्रपति भवन के अंदर भी पहुंच सकता है. दरअसल राष्ट्रपति के साथ 18 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में 94 सांसदों ने मुलाकात की थी उनमें राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य के सुपुत्र और सांसद दुष्यंत भी शामिल थे जो लंदन से लौटी सिंगर कनिका कपूर के संपर्क में आए थे. सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है 2 सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया गया है, लेकिन सवाल वही है कि शिर्डी में धार्मिक आयोजन करने वालों पर 14 मार्च को केस हुआ, ऐसे दर्जनों प्रकरण दर्ज करे गए, तो फिर लखनऊ में महामारी कानून लागू होने के बावजूद हाई प्रोफाइल पार्टियां कैसे हुई. 3 देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और जनगणना 2021 के लिए फील्ड फंक्शनरीज की ट्रेनिंग बाधित हो गई है. वहीं उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जनगणना और एनपीआर सर्वे को स्थगित करने की मांग की है. 4 राज्यसभा में मनोनीत पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा है कि 5 - 6 लोगों की एक लॉबी के शिकंजे की वजह से न्यायपालिका खतरे में है. उन्होंने कहा कि यह लॉबी उन न्यायाधीशों को बदनाम करने का प्रयास करती है जो उसकी इच्छा के अनुरूप फैसले नहीं सुनाते. 5 शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी पीटर मुखर्जी 4 साल बाद शुक्रवार को जेल से बाहर आया. मुंबई हाई कोर्ट ने पीटर की जमानत मंजूर की थी लेकिन इस पर छह माह की रोक थी. सीबीआई द्वारा जमानत को चुनौती नहीं देने के कारण पीटर बाहर आ गया है. 6 मुंबई की एक अदालत ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को 2 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक ऋण धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें कोर्ट में पेश किया था. 7 पश्चिम बंगाल में 24 परगना जिले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रही छात्रा को गिरफ्तार किया गया है. इस पढ़ी-लिखी युवती ने अरबी साहित्य में एमए किया है, यह लश्कर के लिए महिलाओं की भर्ती कर रही थी. 8 देश में कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए सरकार ने सैनिटाइजर और फेस मास्क की कीमत तय कर दी है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. 9 कोरोना की महामारी से दुनिया में 10,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. 183 देशों में 2.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इटली में सबसे खराब स्थिति है, यहां बीते 24 घंटे के दौरान 627 लोगों की मौत हुई है. स्पेन में भी मौत का आंकड़ा 1000 से ऊपर पहुंच गया है. 10 मात्र 55 लाख की आबादी वाला देश फिनलैंड तीसरी बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया है. इस सूची में भारत 144 वें स्थान पर है और वह पिछली बार की अपेक्षा 4 पायदान नीचे आया है.