किसान आंदोलन को लेकर आज दोपहर दो बजे सरकार से किसानों की पांचवें दौर की बैठक होनी है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पीएम आवास पहुंचे हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंचे. किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. दिल्ली पुलिस को गृह मंत्रालय ने किसानों को बॉर्डरों के पर ही रोकने के आदेश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि किसानों को बॉर्डरों पर ही रोककर रखा जाए। किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस कंटीले तारों वाले बेरीकेड्स को मुख्य हथियार बनाया हुआ है। किसानों के ट्रैक्टर व टॉली को रोकने के लिए जर्सी बैरियर व मिट्टी से भरे डंपर को भी हथियार बना रखा है। दिल्ली पुलिस के हतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि बेरीकेड्स के ऊपर कटीले तार लगाए गए हैं। देश की राजनीति में इन दिनों लव जिहाद को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। अधिकतर भाजपा शासित राज्यों ने इसे लेकर कानून बनाना शुरू कर दिया है। वहीं, एक अन्य भाजपा शासित राज्य कर्नाटक ने एलान किया है कि वह लव जिहाद और गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए विधेयक लेकर आएगा। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ सीएन अश्वथ नारायण ने कहा, 'कई राज्य लव जिहाद को लेकर पहले ही विधेयक ला चुके हैं। इसी कड़ी में, हम लव जिहाद के खिलाफ विधेयक लाने और गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया में हैं। इससे पहले, कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने गुरुवार को कहा कि राज्य में लव जिहाद के खिलाफ कानून लागू किया जाएगा। युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है। राज्य सरकार आज से प्रदेश में मिशन रोजगार शुरू करने जा रही है। अभियान के तहत सरकार ने 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है। रोजगार के लिए प्रदेश के इतिहास में यह इकलौता और सबसे बड़ा अभियान है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार पूरे प्रदेश में 5 दिसंबर से मिशन रोजगार अभियान की शुरूआत करेगी। अभियान के तहत प्रदेश में स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अप्रेन्टिसशिप के जरिए युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। टीवी चैनल 15 दिसंबर से गेमिंग विज्ञापनों के जरिए भ्रम नहीं फैला पाएंगे। विज्ञापन मानक परिषद ऑफ इंडिया (एएससीआई) ने शुक्रवार को सभी टीवी चैनलों को इस बारे में एडवाइजरी जारी की। इसमें ऐसे विज्ञापनों को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। साथ ही कहा गया है कि केवल कानूनी अनुमति हासिल विज्ञापन ही दिखाए जा सकेंगे। साथ ही इसमें 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को चित्रित नहीं किया जाएगा। विज्ञापन को आय अर्जित करने का जरिया और वैकल्पिक जीविका के साधन के तौर पर चित्रित नहीं किया जाएगा। इसके अलावा पैसा जीतने के लिए इस तरह के ऑनलाइन खेलों को पेश नहीं किया जा सकता। कोरोना से बचाव के लिए टीके के साथ जल्द ही दवा भी मिल सकती है। देश में पहली बार संक्रमित मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा को अंतिम परीक्षण की मंजूरी दी गई है। जाइडस कैडिला कंपनी बायोलॉजिकल थेरेपी के जरिये मरीजों का उपचार कर रही है। दूसरे चरण के परीक्षण में जिन 40 मरीजों को दवा दी गई थी उनकी स्थिति गंभीर होने से बच गई। साथ ही ऑक्सीजन की कमी में भी सुधार देखने को मिला। कंपनी के एमडी डॉ. शरविल पटेल ने बताया कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अनुमति मिलने के बाद देश के 25 अस्पतालों में भर्ती 250 मरीजों पर परीक्षण होगा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हाल ही में जम्मू के नगरोटा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ की जांच करेगी। इसमें पुलिस ने पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को मार गिराया था। केंद्र सरकार के अधिसूचना जारी करने के बाद एनआईए ने जांच का जिम्मा संभाल लिया है। एनआईए जैश के आतंकियों के षड्यंत्र और मंशा का पता लगाने के साथ ही उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का भी पता लगाएगी। एजेंसी की टीम ने 19 नवंबर को बन टोल प्लाजा पर मुठभेड़ स्थल का भी दौरा किया था। अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ को लेकर बृहस्पतिवार को केस दर्ज किया था।