क्षेत्रीय
25-Sep-2019

1 हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कंप्यूटर बाबा का एक बार फिर हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में बड़ा बयान सामने आया है। बाबा ने इसके लिए सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिम्मेदार ठहराया है।बाबा का साफ कहना है कि यह मामला शिवराज के कार्यकाल में हुए इसके लिए वही इसके जिम्मेदार है।बाबा के आरोपों के बाद सिसायत गर्मा गई है। चुंकी अभी तक विपक्ष बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाती आ रही थी, लेकिन पहली बार बाबा ने सीधा इसके लिए शिवराज को जिम्मेदार ठहराया है। नर्मदा क्षिप्रा और मंदाकिनी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने आगे कहा है कि कमलनाथ सरकार द्वारा बनाई गई नई रेत नीति से अवैध खनन पर लगाम लगेगी। अवैध खनन में कोई भी विधायक लिप्त पाया गया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी पार्टी का हो। 2 प्रदेश के कई राज्यों में लागू चूका नया मोटर व्हीकल एक्ट प्रदेश मे आखिर अब तक क्यों लागू नही हुआ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इस सम्बन्ध में नोटिस जारी किया है। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किया गया नया मोटर व्हीकल एक्ट मध्यप्रदेश मे अब तक प्रभावशील नही हो पाया है जिसे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए केन्द्र समेत प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किए है। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किए जाने की मांग को लेकर नागरिक उपभोक्ता मंच ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में सामाजिक एकता मंच ने नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किए जाने के बाद सड़क हादसों में कमी आने की दलील दी थी। 3 भारतीय जनता पार्टी अपने पितृपुरुष और अंत्योदय प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर को मनाई गई । इस अवसर पर बूथ स्तर तक अंत्योदय एवं सेवा कार्यों के साथ मनाएं। इस दौरान भाजपा विधायक अशोक रोहाणी और भाजयुमों नेता सोनू बाचवानी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही साफ सफाई कर सेवा कार्य किया। 4 भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर शहर में चल रहे ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल के नाम पर अपनी आपत्ति जताई साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में स्कूल का नाम नही बदला तो एनएसयूआई स्कूल के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।


खबरें और भी हैं