प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के ईडब्ल्यूएस आवासों का हितग्राहियों को किया गया आवंटन आलोक संघ व छू लो आसमान संस्था ने किया प्रतिभावानों का स मान कृष्णजन्माष्टमी पर्व को लेकर यादव समाज की बैठक हुई सम्पन्न प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रत्येक आवासहीन परिवारों पक्का मकान देने लाइ गई महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी योजना के तहत २३ जुलाई को नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा निर्मित ईडब्ल्यूएस आवासों का नुतन कला निकेतन के सभागार में हितग्राहियों को आवंटन किया गया। इस स्कीम के तहत एपीएच ईएसडब्ल्यू फ्लैट ३३० स्वे ७ लाख १२ हजार रूपये जिसमें केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा १ लाख ५० हजार समान अनुदान कुल 3 लाख का अनुदान एवं नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा स्वीकृत हितग्राही अंशदान २ लाख १२ हजार रूपये इस तरह हितग्राही द्वारा क्रय हेतु दी जाने वाली राशि २ लाख रूपये के सुसज्जित और आकर्षक मकानों का आवंटन किया गया है। संत शिरोमणि रविदास महाराज का भव्य मंदिर सागर में १०० करोड़ की लागत से निर्माण किया जा रहा है। रविदास जी का अनमोल वचन मन चंगा तो कठौती में गंगा आज भी सभी का मार्गदर्शन करता है। जिले में संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण रथ यात्रा २५ जुलाई को बालाघाट से प्रार भ होकर सागर तक जाएंगी। उक्त जानकारी राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने रविवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में दी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा शहर के महात्मा ज्योतिबा फूले सामुदायिक भवन के सामने दोपहर १ बजे प्रारंभ होकर गर्रा कनकी होते हुये लालबर्रा पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा आलोक संघ व छू लो आसमान संस्था द्वारा जिले के यूपीएससी एमपीपीएससी में चयनित एवं 10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं का चतुर्थ गौरव स मान समारोह स्थानीय भटेरा रोड स्थित शीतल पैलेस में रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जेएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हार उपस्थित रहे। इस दौरान यूपीएससी व एमपीपीएससी परीक्षा में चयनित अ यर्थियों ने अपनी सफलता के अनुभव बताते हुये युवाओं के लिये संदेश दिया। यादव समाज इस वर्ष भी अपने ईष्ट भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भव्य तरीके से धूमधाम से मनाएगा। जन्माष्ठी को लेकर कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में 23 जुलाई को शहर की बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई । बैठक में जन्माष्टी पर्व पर बाइक रैली प्रतिमा स्थापित पूजन अर्चन रात्रि जागरूक के अलावा भजन कीर्तन और विसर्जन तक की रूपरेखा तैयार की गई। वहीं कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को सौंपी भी सौंपी गई। सर्व ब्रा हण समाज महिला मंडल के द्वारा रविवार को शहर के काली पुतली चौक समीप स्थित प्राचीन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में सावन मास के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रूद्रभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर के पुजारी पंडित कपिल मिश्रा द्वारा विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया गया। महिलाओं द्वारा भगवान शिव का अभिषेक कर पूजा अर्चना कर आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।