1. जिला कलेक्टर कार्यालय में आज कोरोना संक्रमण को लेकर सांसद राकेश सिहं की अध्यक्षता में जिला टॉस्क की फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में होम आईसोलेशन में रखे जा रहे मरीजों की देखभाल और जिले के कोविड़ केयर सेंटरों सुविधायें बढ़ाये जाने पर विचार विमर्श किया। गया बैठक में यह जानकारी कलेक्टर की ओरे से दी गई। इसके अलावा कोरेाना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु और प्रयास किये जाने पर जेार दिया गया। शहर में इस समय कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और टॉस्क फोर्स की बैठक लंबे समय बाद हुई है। 2 लंबे समय से आसमान पर चल रही सब्जियों के दामों में कोई कमी न होने से आम नागरिक लुटने के लिए मजबूर हैं। व्यापारियों के द्वारा बताया जा रहा है कि लोकल आवक न होने से सब्जियों केदाम बढ़े हुए हैं। किचन में बनने वाले खाने में हर चीज में लगने वाली हरी धनिया ढाई सौ से तीन सौ रुपए किलो मिल रही है। यही हाल अन्य सब्जियों के हैं जो दोगुने-तीन गुने दामों में बेची जा रही है। 3. जबलपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र्रो में भी कोविड केयर सेंटर खोले जा रहे है, इसकी शुरुआत आज गोसलपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से हुई है, जिसका शुभारम्भ विधायक नंदनी मरावी ने किया है. इस मौके पर जियोमिन इंडस्ट्रीज के वाइस चेयरमैन यश पाठक, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, सिहोरा एसडीएम चंद्रप्रकाश गोहिल, सिहोरा एसडीओपी कीर्ति सोमवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुरररिया सहिहत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस मौके पर मंचासीन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने खुले मंच से जियोमिन इंडस्ट्रीज के द्वारा कराए गए इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं कार्यक्रम में उपस्थित सिहोरा विधायक नंदनी मरावी ने कोबिड केयर सेंटर के विस्तार हेतु विधायक निधि से दो लाख की राशि एवं भाजपा सिहोरा ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल ने एक लाख की राशि कोबिड केयर सेंटर के विस्तार हेतु देने की घोषणा की 4. अधारताल थाना अंतर्गत आने वाले कटरा गौरीशंकर मंदिर के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किराने की दुकान में युवती के मोबाईल फोन को युवक लेकर भाग गया, जिसके बाद युवती ने करीब एक से दो किलोमीटर तक पीछा करी, लेकिन युवक पकड़ में नहीं आया। जिसकी शिकायत युवती के परिजनों ने अधारताल थाने में दर्ज कराई है। 5. भगत मंच के मनीष शर्मा ने आरोप लगाया है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान आइसोलेशन कोच में बदले गये रेलवे के करीब 5200 कोच किसी काम नहीं आ रहे हैं। केवल महाराष्ट्र ने ही आइसोलेशन कोच का इस्तेमाल किया हैै। इस संबंध में मनीष शर्मा ने एक ज्ञापन सौंपा और बताया कि एक कोच को तैयार करने में तीन से चार लाख रूपये खर्च किये गये हैं। यह राशि बेकार जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा गया है। 6. यात्रियों की लगातार परेशानी और प्रशासन व आरटीओ के दबाव के बाद बस ऑपरेटर्स ने बसों की संख्या में इजाफा किया। पूर्व में जहां 25 से 30 बसों के भरोसे सडक परिवहन था, बसों की संख्या बढ़ाकर सौ कर दी गई। रायपुर और नागपुर के यात्रियों को अभी और परेशानियां झेलनी पड़ेंगीं। इन दोनों रूटों पर बसों का संचालन अब तक सामान्य रूप से शुरू नहीं हुआ है। महज दो या चार बसों के भरोसे इस रूट के यात्री हैं। बस संचालकों ने साफ कह दिया है कि किराया बढ़ाये बगैर प्राइम रूट पर बसों का संचालन संभव नहीं है। 7 भाजपा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रहती है। लेकिन भाजपा शासित प्रदेशों में लगातार बलात्कार के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उत्तर प्रदेश के हाथरस में नाबालिग युवती के साथ बलात्कार के बाद हत्या की घटना साबित करती है कि भाजपा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सिर्फ ढोंग करती है। इन आरोपों के साथ केंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चैकसे चिंटू के नेतृत्व में गोरा बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। 8 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स सीमा विनीत कुमार के आईसीएमआर के आगे स्थित निवास पहुँचकर परिवारजनों से भेंट की और उनके असमय निधन पर दुख व्यक्त करते हुये प्रशासन की ओर से शोक संवेदनायें व्यक्त की। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में ड्यूटी के दौरान खुद संक्रमित हुई स्टॉफ नर्स सीमा विनीत कुमार की गत दिवस कोविड वार्ड में ही उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर श्री शर्मा ने श्रीमती कुमार को सच्चे अर्थों में कोरोना वारियर बताया तथा कोरोना मरीजों को उनके द्वारा दी गई सेवाओं को याद किया। 9 कोरोना से स्वस्थ होने पर 2 अक्टूबर को 219 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 167 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 219 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 9027 हो गई है । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक बीते चैबीस घण्टे के दौरान आये 167 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10364 पहुँच गई है । बीते चैबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 156 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1181 हो गये हैं। 10 जबलपुर से सिंगरौली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेलवे ने कुछ दिन पहले ही चलाना शुरू किया था, लेकिन अब इसे आज से 6 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है। सिंगरौली से जबलपुर आने वाली इंटरसिटी 7 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। इसकी वजह ट्रेन को यात्री कम मिलना नहीं है, बल्कि कटनी से सिंगरौली के बीच बरगवां रेलवे स्टेशन पर ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा है। इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कइयों के रूट भी बदले हैं। 11 ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर आवेदक को जिस दिन का अपाइंटमेंट मिलेगा अब उसी दिन और तय समय पर फोटो खिंचवाने आरटीओ दफ्तर पहुंचना होगा। यदि तय दिन और समय पर नहीं पहुंचे तो दूसरा मौका मिलेगा और तीसरी बार आवेदन ही निरस्त हो जाएगा। दरअसल ड्राइविंग लाइसेंस की लंबित सूची खत्म करने के लिए परिवहन विभाग ने अपाइमेंट की व्यवस्था में बदलाव किया है। ताकि आवेदकों को एक ही दिन में लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जा सकें। जबलपुर आरटीओ में भी दो-चार दिन के भीतर यह नियम लागू कर दिया जाएगा।