राष्ट्रीय
10-May-2023

इमरान खान की गिरफ्तारी पर जल रहा पाकिस्तान समर्थकों ने किया बवाल पाकिस्‍तान के पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा जारी है। पेशावर इस्लामाबाद समेत कई शहरों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। अब तक 6 लोगों की मौत की खबर है। इसी बीच एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व गवर्नर और PTI लीडर ओमर चीमा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कर्नाटक चुनाव के लिए वोट डालने लोग सुबह से पोलिंग बूथ पहुंचने लगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। यहां 224 सीटों से 2614 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। कर्नाटक के सभी जिलों में पोलिंग स्टेशन पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं। आम लोगों के अलावा सेलिब्रिटीज और नेता भी वोट डालने पहुंच रहे हैं। अभिनेता प्रकाश राज ने शांतिनगर स्थित सेंट जोसेफ इंडियन स्कूल में पोलिंग स्टेशन में मतदान किया। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने वोट डालने से पहले शिकारीपुर के हुच्चाराया स्वामी मंदिर और राघवेंद्र स्वामी मठ में दर्शन किए। वर्तमान मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने हुबली के हनुमान मंदिर और कावेरी के गायत्री मंदिर में पूजा की। कथावाचक का शिष्य अपने यजमान की पत्नी को भगा ले गया मध्यप्रदेश के छतरपुर में रामकथा संपन्न होने के बाद कथावाचक का शिष्य अपने यजमान की पत्नी को भगा ले गया था. अब इस मामले को लेकर महिला ने अपने पति पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने कहा कि पति राहुल तिवारी अपने साथी राहुल दुबे संग मिलकर उसे जान से मारना चाहते हैं. ससुराल छोड़कर भागने वाली महिला ने कहा मैं अपनी स्वेच्छा से नरोत्तम दास के संग आई हूं. अपनी ससुराल से कुछ भी लेकर नहीं आई. मंगलसूत्र भी वहीं छोड़कर आई हूं. रणथंभौर के सबसे खूंखार टाइगर को भेजा उदयपुर राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क से खूंखार टाइगर टी 104 को उदयपुर के सज्जनगढ़ बॉयलॉजिकल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया है. यह टाइगर तीन लोगों पर हमला कर मौत के घाट उतार चुका है. बताया जा रहा है कि पेट्रोलिंग टीम को रणथंभौर पार्क में टाइगर का एनक्लोजर कमजोर मिला था इसके अलावा अन्य कई और वजहें थीं जिसको लेकर उसे शिफ्ट किया गया है. सूर्या की पारी पर कोहली ने बजाईं तालियां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 6 विकेट की आसान जीत हासिल की। टीम ने 200 रन का टारगेट सूर्यकुमार यादव की 83 रनों की पारी से महज 16.3 ओवर में हासिल कर लिया। उनकी पारी पर बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तालियां बजाईं और उन्हें शाबासी दी।


खबरें और भी हैं