खेल
16-Nov-2019

1 इंदौर में चल रहे भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में टीम इंडिया अपनी स्थिति मजूबत करते हुए बांग्लादेश के सामने पारी की हार से बचने की कठिन चुनौती दी है. टीम इंडिया ने दूसरे दिन खेल खत्म होने के बाद अपनी पारी छह विकेट खोकर 493 रन पर घोषित की और बांग्लादेश को पारी की हार से बचने के लिए 343 रन का लक्ष्य दिया. 2 इंडियन प्रीमियर लीग का अगला संस्करण काफी बदला-बदला नजर आने वाला है. अभी तक कई ऐसे चेहरे जो किसी टीम की पहचान थे, अब उनके साथ नहीं होंगे. अब इन खिलाड़ियों और इनकी टीमों का साथ खत्म हो गया है. 3 ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 संस्करण में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान होंगे. बीते सीजन में अजिंक्य रहाणे इस टीम के कप्तान थे लेकिन टीम की नाकामी को देखते हुए स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई थी. 4 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ट्रेड विंडो ने इसकी टीमों की सूरत बदलनी शुरू कर दी है. लीग की ज्यादातर टीमें अगले महीने होने वाली नीलामी से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज कर रही हैं. मौजूदा चौंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए चौथा खिताब जीतने वाले कोर ग्रुप को अपने साथ बनाए रखा है. 5 आईपीएल 2020 के लिए फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीमों को स्वरुप देना शुरू कर दिया है। इसके तहत टीमों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए गए हैं। मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु सहित लगभग अधिकांश टीमों ने खिलाड़ियों में फेरबदल किए हैं। सभी फ्रेंचाइजियों ने 127 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 32 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।


खबरें और भी हैं