क्षेत्रीय
13-Mar-2020

भाजपा के प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी ने भोपाल में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। आपको बता दें कि सुमेर सिंह सोलंकी शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातक महाविद्यालय, बड़वानी में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे। अपने नाम की घोषणा होने के बाद ही उन्होने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होना है। पर्चा दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को होगी और 18 मार्च तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 26 मार्च को होगा और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे। मध्ययप्रदेश में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है।


खबरें और भी हैं