क्षेत्रीय
10-Sep-2020

1 बालाघाट जिले का चावल घोटाला की जांच फिकी हुई नजर आ रही हैवही दूसरी ओर वर्ष २०१५-१६ में जिले के कटंगी स्थित वेयर हाउस के गोदाम मे रखा करोड़ो का चावल जो अमानक स्तर का था जिसकी जांच करने के लिए भोपाल से जांच टीम पहुची जिसमें बालाघाट से अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम के द्वारा पंचनामा कार्यवाही की गई थी। जांच रिपोर्ट शासन को भेजने के बाद वहां से कौन कौन पर क्या क्या कार्यवाही की गई जिसकी रिपोर्ट की फाईल कलेक्टर कार्यालय से गुम हो गई या फिर कहां लापता हो गई है। यह तोप्रशासन ही बता पाएगा। हालांकि इस मामले में तात्कालीन अपर कलेक्टर ने बताया कि उक्त करोड़ो के चावल की जांच करने के लिए शासन से एक टीम पहुची थी। २. बालाघाट जिले के राईस मिलर्स के द्वारा समर्थन मूल्य पर क्रय कर उच्च क्वालिटी की धान को दुगुने दामो पर दूसरे राज्यों मे बिक्री कर और महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़ से अमानक स्तर का चावल क्रय कर आपूर्ति निगम की मिली भगत से गोदामेा मे भंडारित करने का सफेद चावल के नाम पर काला कारेाबार चलाया जा रहा था। जिसकी जांच करने के लिए पुलिस और शासन से ईओडब्लू की टीम पहुचकर डेरा जमाए हुए थी। अमानक चावल मे संलिप्त १८ मिलर्सो की जांच और मिलो मे सील कर दिया गया था। लेकिन गुरूवार को एैसा क्या हुआ कि अचानक जिले की सभी मिल में लगी सील को खोल दी गई और मिल शुरू हो गई। 3 बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी की समिति दिशा की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में मनरेगा के कार्यों की समीक्षा के दौरान सांसद डॉ बिसेन ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत जिले में नहरों के सुधार एवं मरम्मत कार्य कराये गये है। इसके अच्छे परिणाम सामने आये है। इससे मजदूरों को काम मिलने के साथ ही नहरों की सफाई हो गई और उनसे पानी की निकासी आसान हो गई । 4 एक तरफ जहां सारी दुनिया में कोरोना महामारी से जूझ रही हैवही श्रमिकों के हित में लड़ाई लडऩे वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन श्रमिक संगठनों के लिए उनके हित में लड़ाई लड़ रही है ताकि उनका शोषण ना किया जा सके लेकिन फिर भी कुछ तथाकथित श्रमिकों के हक को खाने वाले तथा उनको मूलभूत सुविधा से वंचित कर अपनी जेब भरने वाले भ्रष्ट तथा सत्ता की पेट में पांव जमा कर मजदूरों का हक खाने वालेके विरोध में गुरूवार को हिंदुस्तान कॉपर मलाजखंड में काम करने वाली डेल्टा कंपनी के २ सैकड़ा से भी से भी ज्यादा मजदूरों द्वारा काम बंद आंदोलन की चेतावनी दी गई । 5 . बालाघाट। भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरटोला में एक ५ वर्ष का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव का पंचनामा तैयार कर जांच शुरू की है। जानकारी अनुसार प्रदीप पिता सुखदेव मड़ावी बुधवार को घर से खेलते खेलते कहंी चला गया था। जो देर शाम तक नही आने के बाद परिजनो के द्वारा आस पास देखा गया तो नही मिला। गुरूवार को पड़ोस मे रहने वाले को ग्राम के समीप एक नाले में शव दिखने पर पुलिस को सूचना दी गई। 6 जनपद पंचायत बालाघाट के ग्राम टिटवा के ढीमर मछुआरों को ग्राम कटेगांव के पास का बड़ा तालाब भाण्डावाही का हक अधिकार एंव मत्स्याखेट करने हेतु १० वर्षीय तक पट्टा प्रदान करने के लिए भूख हड़ताल पर बैठने के लिए अनुमति प्रदान के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे बताया कि ग्राम टिटवा एंव हिरमूटोला के समस्त ढीमर मछुआरों की संख्या २५-३० है। जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करते है। सभी के सभी भूमिहीन बेरोजगार है। जो मछुली मारकर और उसे बेचकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण विगत ४ वर्षो से से करते आ रहे है। 7 बालाघाट जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण परिवहन व विक्रय के रोकथाम के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटिक के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज १० सितम्बर को संयुक्त जांच टीम ने वारासिवनीए कोसमटोला एवं बिटोड़ी में छापामार कार्यवाही कर २ लाख ९७ हजार रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया है।


खबरें और भी हैं