बारिश: माचागोरा के 6 गेट खुले नदी के किनारों से दूर रहने की अपील जलमग्न हुआ शहर, नदी नाले उफान पर गहरा नाला में फिर लगा जाम, 7 सालों से अब तक नहीं सुधरे हालात अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव में चार में कांग्रेस एक में भाजपा का कब्जा कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न छिंदवाड़ा की प्रजा का हाल जानने निकले बाबा महाकाल जगह-जगह हुआ शहर में भव्य स्वागत और विवांता हॉस्पिटल के कर्मचारी पर अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप 17 साल के बालक की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को जबरदस्त बारिश हुई। सुबह से बारिश का दौर लगातार चलता रहा। जिसके कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई। जबकि माचागोरा बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ने के कारण सिंचाई विभाग के द्वारा बांध के 6 गेट खोल कर करीब 700 क्यूबिक पानी निकाला जा रहा है। सिंचाई विभाग ने पानी के लगातार बढ़ते दबाव की वजह से इसे और भी ज्यादा बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है वह नदी के किनारों से दूर रहें। साथ ही पेंच नदी में मिलने वाली सहायक नदियों व नालों में भी जलभराव बढ़ने की संभावना को देखते हुए इनसे दूर रहने की अपील की गई है। छिंदवाड़ा शहर में बुधवार के दिन हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के कई रहवासी इलाके में कहर ला दिया। लगातार बारिश होने के कारण सड़कों पर पानी का जमाव देखा गया। जिसके चलते कई घंटे तक यातायात बाधित रहा। गुलाबरा,श्रीवास्तव कॉलोनी,खजरी क्षेत्र चौकसे कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में भी जलभराव की समस्या देखी गई।जबकि जेल बगीचे के सामने एक तरफ का सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका था। यही हालात पुलिस ग्राउंड के सामने और गुरैया सब्जी मंडी के पास भी देखने को मिले।शहर में हुई मूसलाधार बारिश से एक तरफ जहां गुलाबरा स्थित श्री नीलकंठेश्वर मंदिर के सामने सड़क पर पानी लबालब भर गया। यही हालात कृष्णा नगर, गुरैया सब्जी मंडी क्षेत्र में भी देखने को मिले जहां पर पानी काफी उफान में दिखा। छिंदवाड़ा-नागपुर नेशनल हाइवे NH547 पर रामाकोना के पास गहरा नाला उफान पर आने के कारण यहां पर यातायात घंटों बाधित रहा। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग में गहरा नाला पुल का निर्माण कार्य लगभग 7 सालों से चल रहा है। एनएचएआई विभाग के द्वारा इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसी को दिए गए थे। लेकिन इसके बावजूद भी पुल का निर्माण कार्य अब तक नहीं हो पाया है। बुधवार को हुई झमाझम बारिश के बाद हमेशा की तरह एक बार फिर गहरा नाला में जाम लग गया। बुधवार को एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव हुए। 4 सीट में कांग्रेस ने जबकि एक सीट में भाजपा ने कब्जा की।नगर पालिका परिषद ,परासिया में भाजपा के विनोद मालवी अध्यक्ष बने। नगर पंचायत बड़कुही में कांग्रेस के भारत डेहरिया अध्यक्ष और हरिप्रसाद उपाध्यक्ष बने। नगर पंचायत चांदामेटा में कांग्रेस के गोविंद बजोलिया अध्यक्ष और अमजद खान उपाध्यक्ष बने। नगर पंचायत न्यूटन में कांग्रेस की अनुपमा हेमंत राय अध्यक्ष और संतलाल यादव उपाध्यक्ष बने। इसी प्रकार नगर पंचायत पिपलानारायणवार कांग्रेस की कल्पना कैलाश चौधरी अध्यक्ष बनी। सावन के अंतिम दिन मोक्ष धाम स्थित महाकाल मंदिर से बाबा महाकाल की भव्य पालकी यात्रा निकली। ढोल नगाड़े और बाजे के साथ इस पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। छिंदवाड़ा की प्रजा का हाल जानने निकले बाबा महाकाल का शहर की जनता ने जगह-जगह स्वागत किया। श्री महाकाल मारुतिनंदन सेवा समिति मोक्षधाम द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महादेव की पालकी यात्रा मनमहेश स्वरूप में निकाली गई। जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस महाकाल मंदिर पहुंची जहां पर महा आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। शहर के परासिया मार्ग पर स्थित विवांता हास्पिटल के एक कर्मी पर नाबालिग लडक़े के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगा है। मामले की शिकायत देहात थाने में दर्ज की गई थी, जिसके बाद देहात पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विवांता हास्पिटल में काम करने वाले आरोपी रोहित के खिलाफ देहात थाने में साढ़े 17 साल के नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगा था। जिसके बाद आरोपी छिंदवाड़ा से अपने गृह जिले महाराष्ट्र के अमरावती भाग गया था। पुलिस के द्वारा उसे अमरावती से गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा लाए जाने की खबर सामने आ रही है। हालांकि इस बात की अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। देहात पुलिस ने एजेके थाने में प्रकरण को भेज दिया है। खास बात यह भी है कि विवांता हॉस्पिटल ने मात्र 17 साल के नाबालिग को नौकरी पर रखा था, जिसका शोषण अस्पताल भी कर रहा था और उसके कर्मी ने यह कारनामा कर डाला। नाबालिग को नौकरी देना भी अपराध है। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षागठ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी ने भारत की एकता एवं अखंडता की शपथ लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई।आयोजन ने एआईए के चेयरमैन संजीव जैन, डायरेक्टर दीपकराज जैन, ब्रजेश महेश्वरी, प्राचार्य रविशंकर माथुर, एडमिन विजेंद्र इंदुरकर सहित बड़ी संख्या में गुरुजन एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 8वीं बटालियन एसएएफ से हर घर तिरंगा मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन को पीटीएस ग्राउंड से उपसेनानी आर.के. चंदारे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मैराथन में सहायक सेनानी विनेश बघेल , Qm, CDI, CC HQ, और SM के अलावा बटालियन एवं पीटीएस के सभी अधिकारी कर्मचारी और स्कूल के बच्चे शामिल थे। जिसमें सभी ने जोश और देशभक्ति के जुनून के साथ हर घर तिरंगा मैराथन में हिस्सा लिया। पुरानी पेंशन योजना सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को डाक विभाग के कर्मचारियों ने एकदिवसीय हड़ताल कर दिया है। हड़ताल के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशान अपने भाई को डाक के माध्यम से राखी भेजने वाली बहन तथा हर घर तिरंगा अभियान के लिए तिरंगा खरीदने आने वाले लोगों को हो रही है, लोग वापस लौट कर गए। डाकघर में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की गई थी। हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार के द्वारा पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक की सभी योजनाओं को बंद करते हुए इसकी राशि को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में मर्ज करने का प्रस्ताव लिया गया है। इससे पोस्ट ऑफिस में चल रही सभी योजनाओं को सीधे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में दे दिया जाएगा। केंद्र सरकार का यह कदम निजी करण की दिशा में हो रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में जो राशि होगी इसका उपयोग शेयर मार्केट में किया जाएगा। जिससे बहुत से जोखिम हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ पुरानी पेंशन बहाली सहित नई पेंशन नीति को बंद करने की मांग भी यूनियन द्वारा की गई। केंद्र सरकार के द्वारा देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत भी की गई है। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से बुधवार को पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाते हुए विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमिताभ पांडे, एनसीसी प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शेखर ब्राह्मने और एनएसएस के स्वयंसेवक सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र छात्रा मौजूद थे।जिसमें मुख्य रुप से वरिष्ठ छात्र नेता शिवा सरसवार, मयूर पटेल ,इंद्रजीत पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इसी तरह गायत्री परिवार के द्वारा भी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गायत्री परिवार ने यह रैली निकाली जो बस स्टैंड इंदिरा तिराहे से प्रारंभ होते हुए सत्कार तिराहा, परासिया रोड, वीआईपी रोड होते हुए गायत्री शक्ति भवन मधुबन कॉलोनी पहुंची। किशोर न्याय बोर्ड के द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को किशोर न्याय बालक देख-रेख संरक्षण अधिनियम 2015 की जानकारी देने के उद्देश्य से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोडी में जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। जिसमें किशोर न्याय बोर्ड व सी सी एफ के सदस्य श्यामल राव,प्राचार्य संजय सिन्हा, शिक्षक नरेश साहू, प्रीति यदुवंशी रुपाली घोष,राजकुमार डेहरिया उपस्थित थे। 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में पुलिस और प्रशासन दोनों जुट गया है। 15 अगस्त की परेड की रिहर्सल पुलिस ग्राउंड में शुरू हो गई है। जिसमें पुलिस कर्मियों के द्वारा उत्साह के साथ परेड में हिस्सा लिया जा रहा है।