1 किसान के आगे पसोपेश में सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 14वां दिन है। सरकार ने आज तीनों नए कृषि कानूनों में बदलाव का लिखित प्रस्ताव किसानों को भेज दिया है। सरकार ने कहा है कि उम्मीद है अब किसानों से बातचीत का आखिरी दौर होगा। दूसरी तरफ किसान कानून रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। 2 कृषि कानूनों पर सरकार को घेरने की तैयारी कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन के बीच विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत विपक्ष के 5 नेता राष्ट्रपति से मिलने के लिए पहुंचे हैं. 3 गांव-गांव तक पहुंचेगा इंटरनेट केंद्र सरकार ने इकॉनॉमी को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को तीन बड़ी योजनाओं की घोषणा की। इनमें दो डिजिटल इकॉनॉमी से जुड़ी हैं। इनमें एक पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क एक्सेस स्कीम 'पीएम वाणी' है। इसका मकसद गांव-गांव तक वाई-फाई नेटवर्क पहुंचाना है। 4 भारत ने मारी बाजी नेपाल ने काठमांडू से बिहार के रक्सौल तक रेल लाइन बिछाने की मंजूरी दे दी है। 136 किलोमीटर लंबी यह रेल लाइन बिछाने की जिम्मेदारी भारत की कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सौंपी गई है। खास बात यह है कि इस नेटवर्क का 42 किमी. लंबा सेक्शन अंडरग्राउंड यानी भूमिगत होगा। 5 सबसे मुश्किल दौर में भारत-चीन संबंध: एस जयशंकर भारत और चीन के रिश्ते सालों से खराब चल रहे हैं लेकिन इस साल लद्दाख में LAC विवाद के बाद दोनों के रिश्तों में और कड़वाहट आ चुकी है। चीन से खराब रिश्ते के बारे में भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर का कहना है कि दोनों देशों के बीच मौजूदा संबंध पिछले 30-40 सालों में सबसे ज्याद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। 6 मास्क के बगैर सिर्फ फेस शील्ड पहनना कारगर नहीं बिना मास्क के सिर्फ फेस शील्ड पहनना कोविड-19 से बचाव में कारगर नहीं है क्योंकि हवा के प्रवाह से आसपास के छोटे कण प्लास्टिक के बने इन शील्ड के भीतर पहुंच सकते हैं। एक नए अध्ययन में यह जानकारी दी गई है। 7 शौविक चक्रवर्ती को बड़ी राहत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। हालांकि अब दोनों को बेल मिल चुकी है। रिया को गिरफ्तारी के एक महीने बाद जमानत मिल गई थी। वहीं, अब हाल ही में उनके भाई शौविक को भी जमानत पर रिहा कर दिया गया। अब स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने शौविक को बड़ी राहत दी है। 8 कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 64 देशों के राजनयिक आज हैदराबाद पहुंच गए। वे भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और बीई लिमिटेड (Biological E Limited) का दौरा करेंगे। पहले यह दौरा 4 दिसंबर को ही होना था, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था। 9 शेयर बाजार में नया रिकॉर्ड बाजार में लगातार रिकॉर्ड तेजी जारी है। बुधवार को शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी के चलते BSE सेंसेक्स 494.99 ऊपर 46,103.50 पर और निफ्टी 136.15 अंक ऊपर 13,529.10 पर बंद हुए। क्लोजिंग के लिहाज से दोनों इंडेक्स का यह हाइएस्ट लेवल है।यह दोनों इंडेक्स का ऑलटाइम हाई लेवल है। 10 सोनू की दरियादिली कोरोना के दौर में एक्टर सोनू सूद जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आए। वे नेकी के इस काम में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। इसलिए उन्होंने 10 करोड़ रुपए का लोन लेने के लिए अपनी आठ प्रॉपर्टी गिरवी रख दी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई के जुहू इलाके में मौजूद इन प्रॉपर्टीज में दो दुकानें और छह फ्लैट्स शामिल हैं।