क्षेत्रीय
28-Oct-2020

शिवपुरी जिले के दिनारा थाना के अंतर्गत ग्राम उटवाहा में बुधवार को पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान लगभग 45 लाख रुपए की अवैध हाथ भट्टी शराब जब्त की है। इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में लुहान व शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की है। जिस अवैध शराब पर कार्रवाई की गई है वह क्षेत्र करैरा विधानसभा में आता है यहां पर 3 नवंबर को उपचुनाव के वोटिंग होना है। उपचुनाव की वोटिंग से पहले यह कार्रवाई की गई है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उटवाहा में इस अवैध शराब बनाने की सूचना मिल रही थी। बुधवार को यहां पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए यहां पर 80 हजार किलो गुड लुहान मौके पर नष्ट किया गया। इसके अलावा 900 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई।


खबरें और भी हैं