क्षेत्रीय
18-Sep-2019

राजधानी भोपाल में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भव्य चल समारोह निकाला गया । सर्व विश्वकर्मा समाज की ओर से निकाला गया यह चल समारोह इमामी गेट से शुरू होकर राजधानी के विभिन्न मार्गों से होता हुआ छोला दशहरा मैदान पर संपन्न हुआ । इस चल समारोह में बैंड बाजे , डीजे , ढोल , ताशे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे । वही चल समारोह का रास्ते में जगह-जगह फूल मालाओं और शरबत के साथ स्वागत किया गया। इसी कड़ी में आई लैमिनेट चल समारोह में भगवान विश्वकर्मा की पूजा आरती कर आशीर्वाद लिया । जहा श्री लेमिनेट्स के मेनिजर ललित माली सहित कंपनी के सदस्य मौजूद थे


खबरें और भी हैं