क्षेत्रीय
17-Dec-2022

चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर एनएसयूआई मोर्चा खोले हुए हैं । एनएसयूआई की मेडिकल विंग द्वारा चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में शनिवार को एनएसयूआई मेडिकल विंग के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका । और जमकर नारेबाजी भी की ।एनएसयूआई मेडिकल विंग के पूर्व प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में मेडिकल विश्वविद्यालय नर्सिंग काउंसिल और पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा फर्जी मेडिकल और फर्जी नर्सिंग को मान्यता थोक में बांटी जा रही हैं यही नहीं मेडिकल विश्वविद्यालय और नर्सिंग काउंसिल में फर्जी और अयोग्य अधिकारियों को बैठा कर परीक्षाओं में घोटाले करवा रहे हैं जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के लाखों मेडिकल छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है । रवि परमार ने कहा कि विश्वास सारंग हर रोज देश दुनिया की राजनीति की बात करते हैं लेकिन उनका उनके विभाग पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं ना ही उनको चिकित्सा शिक्षा विभाग का पूर्ण ज्ञान है जिसकी सजा मध्यप्रदेश के हजारों कर्मचारी और लाखों छात्र छात्राएं भुगत रहे हैं मेडिकल कॉलेजों में कर्मचारियों पर तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है मेडिकल विश्वविद्यालय और मेडिकल कालेजों में कई पद रिक्त हैं उन पर जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर जिससे विभाग की व्यवस्थाओं में सुधार हो सके


खबरें और भी हैं