क्षेत्रीय
11-Sep-2020

1 बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह में १०० से भी अधिक मामले सामने आये है। शुक्रवार को भी जिले में 36 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र अब 204 हो गई है। इसके साथ ही जिला न्यायालय में भी एक न्यायाधीश के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर पूरे न्यायालय परिसर को सेनेटाईज किया गया एवं न्यायाधीश के निवास व उनके कोर्ट विंग को सील कर दिया गया है। हांलाकि न्यायालय कामकाज रोजाना की तरह जारी रहेंगे। 2 जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे मुवमेंट में वनांचलो की अधूरी सडक़े ही सबसे बड़ी बाधा बन कर रह गई है। वनांचल क्षेेत्रों में विगत वर्षो से सडक़ों का निर्माण नहीं हो पा रहा है वही अनेको गांव में सडक़ो का कार्य शुरू तो हुआ था लेकिन नक्सलियों के द्वारा बाधा उत्पन्न और निर्माण कार्य बंद करने की धमकी के बाद से सडक़े अधूरी रह गयी है। कुछ इसी तरह का हाल दक्षिण बैहर के अंतर्गत धुर नक्सली ग्राम राशिमेटा से झकोरदा मार्ग का देखने को मिला। जहां पर आजादी के बाद पहली बार साल २०१० में आईएपी योजना के तहत सडक़ निर्माण कार्य को मंजूरी मिली थी और इसका निर्माण भी शुरू हो चुका था। लेकिन २०१३ में इस क्षेत्र के विकास में बाधा बन रहे नक्सलियों ने ठेकेदार को ही अगवा कर लिया और मशीनरी को आग लगा दी थी। जिसके बाद से ही यह मार्ग अधूरा पड़ा है। 3 हर परिवार के पास अपना घर हो यह लक्ष्य देश के प्रधानमंत्री मोदी का है। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कल १२ सितम्बर को गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित होना है। लेकिन यह दिन उनके लिये काला दिवस साबित होगा जिनके आवास महिनो से अध्ूारे पडे है और जिनके आवास तो बन गये है लेकिन गृहप्रवेश लायक नही है। इसी तरह बालाघाट जनपद की रट्टा पंचायत के ग्राम सर्रा निवासी नारायण पिता समरू के नाम वर्ष २०१६-१७ में पीएम आवास को पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने जीओटेक के माध्यम से उक्त आवास को पूर्ण बता दिया है और राशि का बंदरबाट कर दिया है। 4 बालाघाट जनपद पंचायत अतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बुढियागॉव व टाकाबर्रा पंचायत को सयुक्त रूप से ढुटी से टाकाबर्रा सडक को ग्रेवल सडक मे निर्माण करवाने की स्विकृती मिल चुकी है । 5 नगर मुख्यालय से समीपस्थ ग्राम पलाकामथी में शुक्रवार की दोपहर विगत सत्र 2014 से चल रहे अवैध निर्माण को सिविल कोर्ट के निर्देशन में लालबर्रा के प्रभारी तहसीलदार इंद्रसेन तुमराली, आर आई डोंगरे, स्थानीय पटवारी के साथ-साथ पुलिस बल, कोटवार के साथ-साथ ग्रामीण जनों की उपस्थिति में जेसीबी के माध्यम से सख्ती के साथ तुडवाया गया है। बेदखली की कार्रवाई से आवेदक असंतुष्ट नजर आए उनका कहना है कि हमारे द्वारा 12 वर्ग फुट से अतिक्रमण हटवाने हेतु आवेदन किया गया था किंतु राजस्व विभाग द्वारा केवल 6 वर्ग फुट का ही अतिक्रमण हटाया गया है। 6. ग्राम वेनेगांव lकी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन किरना पुर के ग्राम बेने गांव में शांति धाम से लेकर समस्त चारागाह की भूमि पर किए गए अवैध रूप से कब जा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर एसडीएम सुश्री निकिता मंडलोई को ज्ञापन सौंपा गया बाइट दिनेश कुमार रैकवार 7 अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के तहत 11 सितम्बर को आबकारी विभाग की टीम ने समनापुर रेलवे एवं धापेवाड़ा में छापामार कार्यवाही कर 68 हजार रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया है।धापेवाडा से लगे नदी के किनारे व जंगल मे तलाशी किये जाने पर अबैध शराब बनाने के तीन अड्डों मे 30 प्लास्टिक के बोरियों मे अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार महुआ लाहन लगभग 1050 किलोग्राम एवं एक प्लास्टिक की बोरी मे 25 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद कर जप्त किया है।


खबरें और भी हैं