1#भारतीय जनसंघ के संस्थापक और #भारतीय #जनता #पार्टी के प्रमुख आदर्शों में से एक #श्यामा #प्रसाद #मुखर्जी की आज जयंती है. #प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय #मंत्री और अन्य #भारतीय #जनता #पार्टी के नेताओं ने इस मौके पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को #श्रद्धांजलि दी. 2#कांग्रेस #नेता राहुल गांधी ने सोमवार को #प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो साझा कर #सरकार को घेरा. राहुल ने लिखा कि #भविष्य में जब #फेलियर पर कोई #स्टडी होगी, तो इन बातों को बताया जाएगा.#राहुल #गांधी ने अपने वीडियो के #कैप्शन में तीन मसलों का जिक्र किया. #कोविड-19, #नोटबंदी और #जीएसटी का लागू करना 3कांग्रेस नेता #राहुल #गांधी ने सोमवार को #सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए तो भाजपा अध्यक्ष #जेपी #नड्डा ने #कांग्रेस के रवैए को देश का #मनोबल तोड़ने वाला बताया।राहुल ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी के मामलों में #सरकार की #नाकामियां भविष्य में #हार्वर्ड #बिजनेस स्कूल के लिए केस #स्टडी होंगी। 4उत्तर भारत समेत कई राज्यों में रविवार को हुई #बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है. #भारतीय #मौसम #विज्ञान #विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में #गुजरात और #ओडिशा में भारी से बेहद भारी #वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा मुंबई में मौसम विभाग ने #हाई #टाइड की चेतावनी जारी की है. 5पाकिस्तान की #सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के #पुंछ जिले में #नियंत्रण #रेखा (एलओसी) के पास एक बार फिर #सीजफायर का उल्लंघन करते हुए #गीलोबारी की है. 6देश में #कोरोना #संक्रमितों की संख्या 6 लाख 97 हजार 101 हो गई है। बीते 24 घंटे में 23932 #मरीज बढ़े हैं। अभी रोजाना आ रहे केसों की संख्या अधिकतम 23 दिन में #दोगुना हो रही है। रफ्तार यही रही तो इस महीने के आखिरी तक #50 हजार और अगले महीने के तीसरे हफ्ते में 1 लाख #मरीज प्रतिदिन बढ़ेंगे। 7#केंद्रीय #माध्यमिक #शिक्षा #बोर्ड और फेसबुक ने मिलकर छात्रों और शिक्षकों के लिए #ऑनलाइन #डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन स्वास्थ्य तथा ऑगमेंटिड #रियलिटी पर #कोर्स शुरू किया है. जिसके लिए #आवेदन आज से शुरू हो गए हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास #मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कल इन #कोर्सेज की घोषणा की थी. 8#खालिस्तान का समर्थन करने वाले #प्रतिबंधित संगठन #सिख्स #फॉर #जस्टिस पर रविवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने #कठोर कार्रवाई की है. इस संगठन से जुड़ी करीब 40 वेबसाइट को भारत में #ब्लॉक कर दिया गया है. 9#नेपाली #कम्युनिस्ट #पार्टी की आज होने वाली #बैठक टल गई है. सुबह 11 बजे #स्टैंडिंग #कमेटी की #बैठक होनी थी. लेकिन अब 8 जुलाई तक #स्टैंडिंग #कमेटी की #बैठक को #टाल दिया गया है 10#कोरोना काल में आज #सावन का पहला सोमवार है. #शिवालयों के बाहर भगवान #शिव के भक्तों की भीड़ #उमड़ रही है, लेकिन #कोरोना के चलते माहौल वैसा नहीं है, जैसा आज के दिन #मंदिरों के बाहर दिखा करता था. कई मंदिरों के बाहर #सोशल #डिस्टेंसिंग के साथ लाइन लगी हैं.