1 पंकज आडवाणी और आदित्य मेहता की भारतीय जोड़ी ने विश्व खिताब पर कब्जा किया है. आडवाणी-मेहता ने बुधवार को थाईलैंड को मात देकर आईबीएसएफ वर्ल्ड स्नूकर टीम इंवेट का खिताब अपने नाम कर लिया. 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक चाहरविजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए जयपुर पहुंचे हैं और शुक्रवार को होने वाले मैच को लेकर दीपक चाहर टीम राजस्थान की ओर से मैदान पर उतर सकते हैं. लेकिन उससे पहले दीपक चाहर ने राजस्थान क्रिकेट में चल रहे घमासान पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से अपील की है कि जल्द से जल्द इस विवाद को सुलझाएं जिससे राजस्थान का क्रिकेट आगे बढ़ सके और जो क्रिकेट पिछले 6 सालों से रुका हुआ है उसकी गति मिल सके. 3 श्रीलंका की क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी में भारत दौरे पर आएगी. लंकाई टीम इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को यह ऐलान किया. भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही है. 4 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज के बाद विराट कोहली और शिखर धवन की आईसीसी रैंकिंग सुधर गई है. इस सुधार के बाद विराट टॉप-10 रैंकिंग के बेहद करीब आ गए हैं. शिखर धवन भी इससे ज्यादा दूर नहीं हैं. 5 ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है. उन्होंने इस मुकाबले में चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिए. ऑलराउंडर दीप्ति के चार में से तीन ओवर मेडन रहे.