खेल
18-Sep-2020

इस साल का आईपीएल शुरू होने में अब बस कुछ घंटे ही रह .ए हैं। शनिवार अ् सितम्बर को इस टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के साथ ही आईपीएल का आ.ाज हो जाए.ा। इस मैच में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका सभी की नि.ाहें हों.ी। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का है। ू कोरोना के बीच इंडियन प्रीमियर ली. ;आईपीएलद्ध अ् सिंतबर से अ® नवंबर तक यूएई में होना है। यह टूर्नामेंट पहली बार बिना दर्शकों के बायो.सिक्योर माहौल में खेला जाए.ा। कोरोना की वजह से एक बड़ा बदलाव यह है कि बॉल को चमकाने के लिए बॉलर्स लार का इस्तेमाल नहीं कर सकें.े। हालांकिए इस एक नियम का दो वजहों से ज्यादा असर नहीं पड़े.ा ग अपने ऑलराउंड खेल से टीम इंडिया में ज.ह पक्की कर चुके रवींद्र जडेजा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है। रवींद्र जडेजा अ.र आईपीएल के उद्घाटन मैच में द्यग रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वो आइपीएल इतिहास के पहले ऑलराउंडर बन जाएं.े जिसने नाम पर ू®®® रन और अ®® विकेट दर्ज हों.े। उनसे पहले आइपीएल के अब तक के इतिहास में किसी भी ऑलराउंडर ने ये कमाल नहीं किया है। ल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की कमी खले.ी। स्टोक्स अपने पिता की बीमारी के कारण आईपीएल के शुरुआती मुकाबले में नहीं खेलें.े। ऐसे में रॉयल्स को जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें रहें.ी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और ऑस्ट्रेलियाई तेज .ेंदबाज एंड्रयू टाई से भी उसे ऐसी ही उम्मीदें रहें.ी। वहीं इसके अलावा युवा संजू सैमसन भी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी क्षमताएं साबित करने का प्रयास करें.े। ्र दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ले. स्पिनर अमित मिश्रा और चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ;सीएसकेद्ध के स्पिनर पीयूष चावला के पास इस बार आईपीएल टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के तेज .ेंदबाज लसित मलिं.ा के सबसे अधिक विकेट लेने के रिकार्ड को तोड़ने का अवसर है। मलिं.ा निजी कारणों से इस बार टूर्नामेंट में नहीं खेलें.े। क्ष् अफ.ानिस्तान के ले. स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि उनके टीम के पास प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उनकी टीम का लक्ष्य टीू® विश्व कप जीतकर इसे साबित करना है। इस ले. स्पिनर ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के एक कार्यक्रम में कहाए ष्हमारे पास सभी कौशल और प्रतिभाएं हैं। हमें बस अपने पर यह विश्वास करने की जरूरत है कि हम कर सकते हैं।


खबरें और भी हैं