क्षेत्रीय
15-Jun-2020

1 कटनी जिले से जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में रेफर किए गए कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की आज सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे के लगभग उपचार के दौरान मौत हो गई है. कोरोना पाजिटिव व्यक्ति अन्य बीमारियों से भी ग्रसित रहे, जिन्हे गंभीर हालत में जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया था. उक्त व्यक्ति कांग्रेस नेता भी रहे, जो विभिन्न संगठनों से जुड़े रहे.स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कटनी निवासी व्यक्ति उम्र 56 वर्ष को गले में खराश, बुखार व खांसी होने के कारण कटनी के जिला अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पर उनकी दस जून को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई. कोरोना पाजिटिव होने, हाईरिस्क मोरबीडिटीस होने व सांस लेने में तकलीफ होने के कारण जिला चिकित्सालय कटनी से 11 जून को जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. प्राप्त हिस्ट्री अनुसार वे पिछले कई वर्षों से उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कॉरोनेरी आर्टरी डिजीज एवं मोर्बिड ओबीसिटी से ग्रस्त थे. उनका हृदय रोग सम्बन्धी बाई पास ऑपरेशन भी हो चुका था. 2 अंतरराष्ट्रीय प्रज्ञा मिशन के संस्थापक, आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी प्रज्ञानंद महाराज को सोमवार को सुबह अभिषेक के बाद जबलपुर के कटंगी स्थित प्रज्ञाधाम में संतों की मौजूदगी में समाधि दे दी गई। कोरोना महामारी के चलते इस दौरान लोगों से समाधि स्थल नहीं आने की अपील की गई थी। शनिवार को दिल्ली स्थित आश्रम में वे चिर निद्रा में विलीन हो गए थे। रविवार को दिल्ली से एंबुलेंस से पार्थिव देह शाम छह बजे कटंगी स्थित प्रज्ञाधाम लाई गई। 3 रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर से वाहनों की आवाजाही को सर्कुलेटिंग एरिया में स्थाई रूप से रेलवे ने बंद दिया है। यहां रेलिंग लगवाकर वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। अब यात्रियों को पैदल ही सामान सहित प्लेटफॉर्म की ओर आना होगा। जीआरपी थाने के सामने से सीधे प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर आने वाले वाहनों पर अब स्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। एटीएम बूथ के पास से रेलिंग लगवा दी गई है इस रास्ते पर केवल पैदल ही यात्री सर्कुलेटिंग एरिया में प्रवेश कर पाएंगे। यह कवायद रेलवे ने सर्कुलेटिंग एरिया में बाहरी वाहनों के प्रवेश को रोकने की है। गौरतलब है कि जबसे सीआरएमएस के सामने लगी रेलिंग को अलग किया गया था तो रेलवे के पुल नंबर 1 की तरफ जाने वाले वाहन चालक सर्किट हाउस नंबर 2 के सामने से न जाकर सीधे जीआरपी थाने के सामने से प्लेटफॉर्म नंबर 1 के सामने से गुजरते थे। 4 परिवहन कार्यालय में धीरे-धीरे कामकाज सामान्य होने लगा है। हाल फिलहाल नये ड्राइविंग लाईसेंस तो नहीं बनाये जा रहे हैं पर पुराने लाइसेंसो को रीन्यू करना शुरू कर दिया गया है। आरटीओ संतोष पाल ने बताया कि लॉकडाउन ओपन होने के बाद से अब तक आरटीओ कार्यालय में 4595 वाहनों का पंजीयन किया गया। इनमें दोपहिया, चारपहिया समेत सभी श्रेणी के वाहन शामिल हैं। अधिकतर वाहन लॉकडाउन से पहले खरीदे गए थे। इनकी फाइलें लॉकडाउन शुरू होने से एक-दो दिन पहले आरटीओ कार्यालय पहुंची थीं। सभी वाहनों को आरसी कार्ड भी जारी किए गए हैं। इस दौरान 1510 ड्राइविंग लाइसेंस और 480 वाहनों को परमिट भी जारी किए गए। उन्होंने बताया कि आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण भी किया जा रहा है। अभी उन्हीं लाइसेंस को रिन्यू किया जा रहा है, जिनकी वैधता अवधि एक माह या इससे कम बची है। 5 शराब दुकान से बोतल खोलकर शराब बेचना आबकारी अधिनियम में गलत है। ज्यादा कमाई और बिक्री के चक्कर में शराब ठेकेदार के कर्मचारी (खासकर देशी शराब दुकान में) बोतल खोलकर डिस्पोजल में दस, बीस, तीस रुपये की शराब बेचते थे। शराब ठेकेदारों द्वारा शराब ठेका छोडने के बाद जब से शराब दुकान आबकारी ने संभाली है तब से उम्मीद की जा रही थी कि अब पूरे जिले में एक ही रेट पर शराब मिलेगी साथ ही अब बोतल खोलकर भी शराब नहीं बेची जायेगी लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। चेरीताल स्थित देशी शराब दुकान में दुकान कर्मचारी द्वारा बोतल खोलकर शराब बेचते देखा तो उसका वीडियो बनाया और आबकारी अधिकारियों को शिकायत की इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। आबकारी विभाग के नियमों के अनुसार बोतल खोलकर शराब बेचना नियम विरुद्ध है लेकिन अपनी जेब भरने के लिए कई शराब दुकानों में इसी तरह बोतल खोलकर खुली शराब बेची जा रही है। 6 स्कूल शिक्षा विभाग ने जिले के 629 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बैंक खातों को बंद करने का निर्णय किया है। इस सम्बंध में स्कूलों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। नई व्यवस्था के तहत सीनियर (वरिष्ठ) स्कूल के सिंगल खाते से व्यवस्थाओं का संचालन किया जाएगा। खातों की राशि आरएसके को ट्रासंफर की जाएगी। स्कूलों में इंटीग्रेटेड सिस्टम भी लागू किया जाएगा। इसके तहत स्कूलों के शिक्षकों को दूसरे स्कूल में जाकर पढ़ाने की व्यव्स्था की जाएगी। जबलपुर सम्भाग में करीब सात हजार प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेकंडरी स्कूल हैं। इनमें से 4500 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बैंक खाते बंद कर सिंगल अकाउंट खोला जाएगा, जिसका संचालन बड़े स्कूल (हाई स्कूल या हायर सेकंडरी स्कूल) करेंगे 7 जिले में रेत खनन का ठेका स्वीकृति और खनन अनुमति के बाद पूर्व विधायक और सीमावर्ती जिले के विधायक पुत्र में चल रहे टसल के बीच पुलिस ने रविवार को फ्लैग मार्च किया। शहपुरा से लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च भेड़ाघाट व बरगी में निकला। इस दौरान एएसपी सहित सीएसपी व स्थानीय थाने का बल मौजूद था। अधिकारियों ने रेत की स्वीकृत खदानों सहित अवैध घाटों का भी निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने अधिकारी के सामने ही कई पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार रेत खनन का ठेका लेने वाले आराध्या ग्रुप ने रेत निकासी शुरू कर दी है। जबकि एक पक्ष प्रति डम्पर तीन और हाईवा के एवज में पांच हजार रुपए की मांग रखी है। इसी को लेकर दोनों गुटों में भिड़ंत के हालात बने हुए हैं। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए एसपी के निर्देश पर रविवार को एएसपी शिवेश सिंह बघेल शहपुरा पहुंचे। वहां एसडीओपी पाटन देवी सिंह, टीआई संदीप अयाची और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया। 8 पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री श्द्धिार्थ बहुगुणा(भा.पु.से.) द्वारा शहर में पदस्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया की छोटी से छोटी घटना की जानकारी लगने पर तत्काल मौके पर पहुॅचे जो भी विधि सम्मत कार्यवाही बनती है तत्काल करें एवं आपराधिक प्रकरणों में आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी करें इससे पीड़ित को संतुष्टि मिलती है। 9 मदनमहल थानांतर्गत चार दिनों पूर्व शिवाजी चौक के पास शाम के वक्त एक ट्रांसपोर्ट व्वसायी के साथ हुई लूट के तीनो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन बरामद किये हैं। पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी लूटने के बाद उनका पीछा करने वालों की रैकी करवाते थे और उनके साथी उन्हें टक्कर मारकर गिरा देते थे। घटना के संबंध में कोतवाली सीएसपी दीपक मिश्रा ने जानकारी दी । 10 जबलपुर स्थित ग्राम सहजपुर शहपुरा में वृद्ध रणजीतसिंह राजपूत व उनकी पत्नी को बेटे जागेश्वर ने घर से निकालकर मकान व जमीन पर कब्जा कर दिया. वृद्ध माता, पिता को घर से निकालने का गांव वालों ने विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज कर धमकी दी जाने लगी. पुलिस ने वृद्ध दम्पति की रिपोर्ट पर जागेश्वर व उसकी पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.


खबरें और भी हैं