राष्ट्रीय
11-Nov-2021

अतिभारी बारिश की चेतावनी ! तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें से एक या दो इलाकों में 20.4 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है । तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी है। मालगाड़ी की 21 बोगी पलटी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरुवार सुबह श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पास सुबह बड़ा हादसा हो गया। उदपुर घाटमपुर के पास सुल्तानपुर से मुगलसराय की ओर जा रही मालगाड़ी की 21 बोगी पलट गईं। इसके चलते जौनपुर-वाराणसी रेल मार्ग जाम हो गया है। खुर्शीद के खिलाफ पुलिस से शिकायत कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत की गई है. उनकी किताब सनराइज ओवर अयोध्या का बुधवार को विमोचन किया गया और आज उनके खिलाफ शिकायत की गई है. उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने हिन्दुत्व की आतंकवाद से तुलना कर उसे बदनाम करने की कोशिश की है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक भारत की अगुवाई में अफगानिस्तान के हालात पर हुई आठ देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा सलाहकारों ने एक सुर में अफगानिस्तान में आतंकवाद के खतरों और गहराते मानवीय संकट का मुद्दा उठाया सांसदों से जुड़ा एक अहम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सांसदों से जुड़ा एक अहम फैसला किया गया। एमपीलैड स्कीम 2020-21 के पैसों का इस्तेमाल कोविड से लड़ने के लिए किया गया था। अब एमपीलैड स्कीम फिर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए उन्हें 2-2 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। अगले साल से 5-5 करोड़ दिए जाएंगे। भारत में शामिल हो जाएगा सिंध मप्र के इंदौर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद शंकर लालवानी ने बुधवार रात दावा किया कि दुनिया भर में बसे सिंधी मूल के लोग सिंध को पाकिस्तान से आजाद करने के लिए आंदोलन चला रहे हैं. उन्होंने यह ‘‘भरोसा’’ भी जताया कि प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़ा यह भू-भाग आने वाले समय में पाकिस्तान से अलग होकर भारत में शामिल हो जाएगा. उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत संपन्न आस्था के महापर्व छठ का आज चौथा दिन है। उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत संपन्न हुआ। इससे पहले छठ के तीसरे दिन बिहार, बंगाल, नेपाल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत दुनिया के तमाम हिस्सों में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। कोरोना के 13091 नए केस भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13091 नए केस सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट आई है। देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,38,556 है, जो पिछले 266 दिन में सबसे कम है। वहीं, बीते 24 घंटे में महामारी से 340 लोगों की मौत हो गई है। टू-व्हीलर में भी जल्द एयरबैग राइडर की सेफ्टी के लिए टू-व्हीलर में भी जल्द एयरबैग मिलेगा। इसके लिए ऑटो कंपनी पियाजियो (Piaggio) और ऑटोमैटिव सेफ्टी सिस्टम देने वाली कंपनी ऑटोलिव (Autoliv) ने हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां टू-व्हीलर के लिए ऐसी एयरबैग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं, जो एक्सीडेंट होने पर फौरन खुल जाएगा। ये राइडर को चोट से बचाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार शाम इस टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। जीतने वाली टीम 14 नवंबर को फाइनल में न्यूजीलैंड से खेलेगी।


खबरें और भी हैं