व्यापार
21-Dec-2020

1 हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 28 अंक की गिरावट के साथ 46,932 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सेंज का निफ्टी 19 अंक की गिरावट के साथ 13,741 पर खुला. 2 देश में लगातार 14वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी पेट्रोल 83.71 रुपये पर तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा. कच्चे तेल में मजबूती है और ब्रेंट क्रूड 50 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है. 3 विदेशी संस्थागत निवेशक नवंबर की तरह दिसंबर में भी जमकर भारतीय शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। इस महीने के अब तक के कारोबारी दिनों में इन निवेशकों ने 45,937 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया है। पिछले हफ्ते में इन्होंने 12,831 करोड़ रुपए का निवेश किया था। उससे पहले के दो हफ्तों में 33 हजार 106 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश था। 4 कोरोना काल से पहले भारतीय सिविल एविएशन यानी नागर विमानन सेक्टर देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री में था. कोरोना काल में दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत की एविएशन इंडस्ट्री भी ठप पड़ गयी है. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू एविएशन बाजार है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 2024 तक एयर पैसेंजर बाजार के हिसाब से (घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय दोनों लिहाज से) ब्रिटेन को पीछे छोड़कर तीसरा सबसे बड़ा देश हो जाएगा. 5 अगर आप बाजार के भाव से बेहद कम कीमत पर मकान, दुकान या फिर इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो फिर देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको मौका दे रहा है. आपके पास यह मौका 30 दिसंबर तक है. आप नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर सस्ती कीमत पर प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लोन न चुकाने वाले लोगों की प्रॉपर्टी को नीलाम करने वाला है. इस नीलामी में आवासीय, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल हर तरह की प्रॉपर्टी शामिल है. ये उन लोगों की प्रापर्टी है, जो किसी कारणवश लोन नहीं चुका पाए हैं, जिसपर बैंक का कब्जा है और अब बैंक ई-नीलामी के जरिए ऐसी संपत्तियां बेच रहा है.


खबरें और भी हैं