राष्ट्रीय
24-Jul-2023

दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी नसरुल्लाह को पाने पाकिस्तान पहुंचीं अंजू अंजू अपने प्यार के लिए पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा में पहुंच गई अपने प्यार को पाने के लिए सीमा पार करना ट्रेंड बनते जा रहा है। पाकिस्तान की सीमा हैदर के बाद अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। भारत की अंजू अपने प्यार के लिए पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा में पहुंच गई है। दोनों के बीच चार साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। 34 साल की अंजू पहले से शादीशुदा है और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थीं। अंजू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव की रहने वाली हैं और उसका प्रेमी नसरुल्लाह ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा का रहने वाला है। दोनों चार साल से सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। लेकिन हाल ही में अंजू एक महीने की विजिट वीजा लेकर अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई। BJP विधायक बोले- मणिपुर हिंसा में राज्य सरकार शामिल मणिपुर ढाई महीने से हिंसा की आग में झुलस रहा है। इसी बीच राज्य के BJP विधायक पाओलीनलाल हाओकिप ने कहा कि हिंसा में राज्य सरकार भी शामिल है। सरकार की मिलीभगत की वजह से हिंसा पर ढाई महीने बाद भी काबू नहीं पाया जा सका। एक आर्टिकल में उन्होंने यह बात कही है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ज्ञानवापी का सर्वे शुरू कर दिया वाराणसी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI ने ज्ञानवापी का सर्वे शुरू कर दिया है। सील वजूस्थल को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे हो रहा है। शुरुआत दो घंटे के सर्वे में फीता लेकर पूरे परिसर की पैमाइश की गई। 4 स्टैंड कैमरे परिसर के चारों कोने पर लगाए गए। नीली चिड़िया की जगह अब दिखेगा X एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का लोगो को आज बदलने जा रहे हैं। आज शाम से ट्विटर का लोगो को X हो जाएगा । ग्रैग नाम के एक यूजर के साथ ट्विटर स्पेस पर बातचीत में मस्क ने इस बात की पुष्टि की है। जब मस्क से पूछा गया कि क्या वो सच में ट्विटर का लोगो बदलने वाले हैं तो उन्होंने हां में जवाब दिया। सेंसेक्स 55 अंक नीचे 66629 पर खुला निफ्टी में मामूली तेजी शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (24 जुलाई) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 55 अंक नीचे 66629 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में 3 अंक की तेजी रही। ये 19748 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिल रही है।


खबरें और भी हैं