क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के विजय दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा भारत न पहले कमजोर था और न ही आज कमजोर है. सीएम ने इस मौके पर ख़ासतौर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया, जिनके मज़बूत नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के कारण भारत ने पाकिस्तान हराकर बांग्लादेश का निर्माण कराया.मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विजय दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के सशक्त नेतृत्व और अद्वितीय राष्ट्रवाद को याद किया. उन्होंने कहा भारत की जीत स्व. गांधी के सशक्त नेतृत्व और भारतीय जांबाज सैनिकों के अदम्य शौर्य की प्रतीक है.