क्षेत्रीय
13-Jul-2020

पुलिस ने आज एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है, दरअसल मामला 24 मई को फरियादी महेश निवासी रीजनखेड़ी नसरुल्लागंज थाने पहुंच अपने साले की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वही पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक शीसेंद्र चौहान निर्देशन में टीम गठित की गई, इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर मुकेश पिता कैलाश प्रजापति,राजेश उर्फ सन्नाटा पिता रामप्रसाद, राजकुमार पिता कैलाश मेहतर निवासी छिदगांव मोजी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने 2 से 3 महीने पहले शिवा से विवाद होना एवं उसकी हत्या कर अनिरुद्ध ठाकुर के खेत में शव दफनाने का स्वीकार किया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेने पर सफलता हासिल की,


खबरें और भी हैं