हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का दम भर रही जेसीपी पार्टी अध्यक्ष भावना पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भावना पांडे ढाबा स्वामी पर रौब गालिब करते हुए दिखाई दे रही है। यही नहीं भावना पांडे रौब गालिब करते हुए नोट फाड़कर ढाबा स्वामी की तरफ फेकते हुए भी दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो बृहस्पतिवार का बताया जा रहा है। लंढौरा क्षेत्र के थिथोला ग्राम में पंडितजी का ढाबा है हिमाचल के साथ साथ उत्तराखंड में भी आपदा के असर देखने को मिला है।आपको बता दे भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखण्ड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम आपदा को लेकर भाजपा के सभी पदाधिकारियों ज़िला अध्यक्षों एवं विधायकों के साथ वर्चुवली बैठक लें रहे है इस बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन भी मौजूद है। नशा तस्करो के विरूद्ध दून पुलिस ने बडी कार्यवाही की है अन्तर्राष्टीय बाजार में 15 लाख रू0 मूल्य की 03 किलो 30 ग्राम चरस के साथ 02 तस्करों को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है देहरादून जनपद मे नशे की बढती प्रवृत्ति पर प्रभावी रोकथाम और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के क्रम में प्रेमनगर पुलिस ने पंजाब के नशा तस्कर के गैंग के दो नशा तस्करी अमित और अजीत को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है की पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली जिसके बाद प्रेमनगर पुलिस ने कोटडा सन्तूर मार्ग पर स्थित टौंस ब्रिज स्कूल पुल के पश्चिम छोर के पास से दो अभियुक्तों को रोका अभियुक्तों की जामातलाशी में उनके कब्जे से 03 किलो 30 ग्राम चरस व 4520 रु0 नकद बरामद हुये । वन विभाग और लोनिवि की लापरवाही के चलते आज हुई भारी बारिश से भाबर को कोटद्वार से जोड़ने वाला मालन नदी का पुल धराशाई हो गया। गढ़वाल कुमाऊं के साथ ही कोटद्वार भाबर की लाइफ लाइन मानी जाने वाले इस मार्ग पर बने मालन और सुखरो नदी के पुल लैन्सडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में होने के कारण मालन नदी के पुल के धराशाई होने के लिए वन विभाग और लोनिवि पूरी तरह जिम्मेदार है। लोनिवि द्वारा मालन नदी की पूर्वी ओर बहने वाली धारा का नदी में जेसीबी उतार कर धराशाई हुए पुल के पिलर के दोनों ओर किया जा रहा था। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र से है जंहा पहले भी फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन आज फिर जसपुर कोतवाली पुलिस ने फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने व बनबाने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है #uttarakhandlive #uttarakhandnews #socialmedia