1 कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को ईलाज के लिए भले ही मेडिकल कालेज में भर्ती किया जा रहा है पर इस समय मेडिकल कालेज के सामने ईलाज के साथ साथ एक और परेशानी सामने आ रही है और वो है, अस्पताल में भर्ती मरीजों को संभालने की। जबलपुर के नेता जी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कालेज से कोरोना पीडि़तों के कूदने का सिलसिला एक सप्ताह से जारी है। मेडिकल प्रबंधन ने दो कोरोना पीडि़त मरीजों को तो जैसे तैसे बचा लिया लेकिन आज एक बुजुर्ग को नही बचाया जा सका। मेडिकल कालेज की दूसरी मंजिल से आज 60 साल के बुजुर्ग ने छलांग लगा दी। बुजुर्ग के छत से कूदने के बाद मेडिकल कालेज में सनसनी फैल गई आनन फानन में घायल बुजुर्ग को ईलाज के लिए ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया जहाँ कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग ओमती का रहने वाला था और दो दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई थी और उसे मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। दोपहर को बुजुर्ग अचानक अपने बेड से उठकर खिड़की के पास पहुँचता है और वहाँ से छलांग लगा दी । घटना के बाद गढ़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुँचती है।फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। इधर 2 गुरुवार को जिले में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 170 कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह संख्या संक्रमण के लगातार बढने की पुष्टि करने वाली है, इसके पहले 24 अगस्त को 140 नए पॉजिटिव मिले थे। अब संक्रमितों की संख्या लगातार बढने से एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ रही है, जिससे जिले में कोरोना का इलाज करने सुविधाओं का विस्तार जरूरी है। जिले में पॉजिटिव मामले 5 हजार के करीब पहुँचने वाले हैं, वहीं अभी तक एक भी कोविड डेडीकेटेड अस्पताल का इंतजाम नहीं होने से मेडिकल पर ही मरीजों का सर्वाधिक दबाव पड़ रहा है। निजी अस्पताल तो मरीजों की स्थिति व आर्थिक मजबूती को देखकर ही उन्हें भर्ती कर रहे हैं। 3 जबलपुर में पीडीएस दुकानों से अमानक चावल की आपूर्ति की आशंका को रोकने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार आज सुबह कृषि उपज मंडी स्थित राज्य भण्डार गृह निगम के गोदामों का प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान गोदामों के भीतर रखे निजी फर्मों मिलर्स के स्टेक को निगरानी में लेने के लिये तीन गोदामों को सील करने की कार्यवाही की गई. सँयुक्त कलेक्टर नम शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में तहसीलदार प्रदीप मिश्रा, राज्य भण्डार निगम एवं सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. कार्यवाही के दौरान गोदामों में रखे कुछ स्टॉक् को सन्देह के आधार पर जाँच के दायरे में भी लिया गया है. 4. जबलपुर की उत्तर मध्य विधान सभा से कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ब्यौहार बाग इलाके में रहते है जहां उनके घर बगल में रहने वाले बुजुर्ग दम्पत्ति ने विधायक विनय सक्सेना पर मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है...दम्पत्ति का कहना है कि उनका मकान करीब 80 साल पुराना है जो काफी जर जर हालात मेंहै जिसकी समय रहते मरम्मत नही हुई तो मकान कभी भी गिर सकता है....दम्पत्ति का कहना कि उनके बगल में रहने वाले कांग्रेस विद्यायक उनके मकान पर कब्जा करना चाहते है इसलिए वो अपने मकान की मरम्मत नही करवा पा रहै है क्योंकि जब भी मकान का काम करवाते है विधायक उनका काम रुकवा देते है और मजदूरों को डरा धमका कर भगा देते है बाइट 1-रचना मैनी बेटी बाइट 2कमलेश सिडाना बुजुर्ग महिला बाइट 3 काले कल्यान दास बुजुर्ग 5. बरगी बांध के 11 खुले गेटों को बंद कर दिया गया है। इन गेटों को आधा-आधा मीटर की सीमा तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा था। बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश थमने के बाद बाँध में पानी आने की रफ्तार कम हुई, जिसके बाद बाँध के गेटों को बंद करने का निर्णय लिया गया। बाँध का जल स्तर इस समय 422.35 मीटर है।पानी केवल पॉवर जनरेशन और नहरों के माध्यम से ही छोड़ा जा रहा है। 6. लॉक डाउन के दिन से ही बसें बंद कर बैठे बस आपरेटर्स अब मान गये और संभवतरू कल से ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बस संचालकों की सरकार से बात बन गई और सरकार एक हद तक बसों का टैक्स माफ करने तैयार हो गई है। इससे पहले आज से सागर के रास्ते सूत्र सेवा की बसें दीनदयाल बस स्टेंड पर आई और गईं। इसी तरह सिवनी रोडवेज की बसों संचालन भी शुरू हो चुका है। 7. जबलपुर में कोरोना के इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों द्वारा मरीजो से की जा रही लूट के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है...कांग्रेस ने कोरोना के नाम प्रशासन की नाक के नीचे की जा रही लूट के खिलाफ आज से धरना शुरू कर दिया है कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के संरक्षण में इलाज के नाम पर निजी अस्पताल प्रदेश की जनता को लूट रहे है...कोरोना मरीजो से इलाज के नाम दो से तीन लाख तक वसूले जा रहे है....लेकिन लगातार शिकायतों के बावजूद भी प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है...कांग्रेस ने निजी अस्पतालों ओर जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की अगर इलाज के नाम पर आम जनता से लूट बन्द नही।की गई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने से पीछे नही हटेगी बाइट - दिनेश यादव अध्यक्ष जिला कांग्रेस जबलपुर 8. जेल में एकदम से कोरोना विस्फोट होने और 40 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब नए कैदियों की पहले कोरोना जाँच कराई जाएगी और फिर उसके बाद उन्हें 28 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा। यह निर्णय जेल में बंद बाकी के कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए किया जा रहा है। जिसके जिल जेल में 80 कैदियों की क्षमता वाली एक पूरी बैरक ही कोरोना संदिग्ध कैदियों के लिए आरक्षित कर दी गई है। गौरतलब है कि जेल में प्रवेश से पहले जाँच के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट आने तक कैदी को आइसोलेशन में रखा जा रहा है। 9. रेलवे ने एक राहत की खबर दी है। पश्चिम मध्य रेलवे बहुत जल्द चार प्रमुख ट्रेनों को शुरू करने जा रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति भी प्राप्त हो गई है। पश्चिम मध्य रेलवे की चार और ट्रेनें जल्द दौड़ती नजर आएंगी। रेलवे बोर्ड ने इन्हें चलाने के आदेश पश्चिम मध्य रेलवे को दिए हैं। जिसके बाद ट्रेनों का शेड्यूल तैयार किया जाने लगा है। माना जा रहा है कि आने वाले दो से चार दिनों के भीतर ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। जबलपुर- सिंगरौली इंटरसिटी, इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस, रेवांचल एक्सप्रेस और रीवा-जबलपुर इंटरसिटी शामिल है। वहीं, मुख्य रेलवे स्टेशन से शुरू होकर सोमनाथ तक जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस भी जल्द शुरू हो सकती है। रेलवे बोर्ड ट्रेनों का संचालन बढ़ाने की ओर काम कर रहा है। 10 . हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि उच्च शिक्षा विभाग के एक ही तारीख को जारी दो आदेशों में ओबीसी को अलग अलग आरक्षण का प्रावधान कैसे किया गया। चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस सुजय पॉल की डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। अगली सुनवाई 27 सितंबर तय की गई। 11. पेट्रोल के दाम हर दिन रेकॉर्ड बना रहे हैं। जबलपुर शहर में पेट्रोल रेकॉर्ड ऊंचाई 90 रुपए प्रति लीटर बिका। डीजल की कीमत भी 82 रुपए लीटर पर पहुंच गई है। इसका असर फल और सब्जियों की कीमतों पर पड़ रहा है। पिछले तीन महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम बढने शुरू हुए। इसमें अब तक कोई कमी नहीं आई है। जून में पेट्रोल 77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68 रुपए प्रति लीटर था। अब तक इनमें क्रमशरू 13 और 14 रुपए प्रतिलीटर की बढ़ोतर हो चुकी है। इसका सीधा असर आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों पर पड़ा है। ऑटो चालकों ने भी भाड़ा बढ़ा दिया है। वर्तमान में सभी सब्जियों की कीमत ज्यादा है, लेकिन टमाटर के दाम में घट-बढ़ जारी है 12 वेस्ट टू एनर्जी पॉवर प्लांट को हस्तांतरित करने वाली दुबई की अवार्डा कम्पनी को आखिरकार नगर निगम ने 3 माह की एनओसी दे दी है। यह कम्पनी एस्सेल ग्रुप से पॉवर प्लांट और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था अपने हाथ में लेगी। वहीं व्यवस्था को दूसरे हाथ में सौंपे जाने को लेकर एस्सेल कम्पनी के कार्य में लापरवाही नजर आने लगी है, शहर के अधिकांश क्षेत्रों में कचरा गाडियाँ नहीं पहुंच रही हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि दर्जनों कचरा गाडियाँ खुद कचरा बन गई हैं, इनकी मरम्मत तक नहीं हो रही है। इसके बाद भी निगम डोर टू डोर का शुल्क वसूलने आमादा है। 13. जबलपुर में कोरोना काल में शादी विवाह के अलावा अन्य बड़े धार्मिक और सामाजिक आयोजनो पर रोक है...जिसकी बजह से टेंट,केटरिंग, फ़्लावर, लाइट, डीजे जैसे करोबार से जुड़े लोगो के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है....पिछले करीब 5 माह से कोरोना कि बजह से काम नही मिलने के कारण कारोबारियों की हालात काफी खराब हो। चुकी है...वही सरकार ने साफ कर दिया है कि फिलहाल बड़े आयोजनों पर रोक जारी रहेगी और शादी विवाह में केवल प्रशासन द्ववारा तय संख्या से अधिक लोग शामिल नही हो सकेंगे...सरकार की इस गाइड लाइन के खिलाफ जिले भर के टेंट केटरिंग फ़्लावर लाइट वाले आज से हड़ताल पर चले गए है और पूरे जिले में किसी भी तरह के आयोजन में के ऑर्डर नही लेंगे...कारोबारियों की मांग है कि सरकार शादी विवाह में कम से कम 500 लोगो को शामिल होने की अनुमति जारी करे जिस से उनका कारोबार चल सके.. बाइट 1 महेश बजाज अध्यक्ष मध्य मंडल बाइट 2 राजू खालसा जबलपुर टेंट ऐसो उपाध्यक्ष