क्षेत्रीय
10-Dec-2022

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया । राजधानी भोपाल के प्रशासनिक अकादमी में दिव्यांग जनों के मानव अधिकार पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे । उनके साथ मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर ममतानी सहित आयोग के अन्य सदस्य और अधिकारीगण मौजूद रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमारे यहां सिर्फ मानव ही नहीं अपितु पेड़ पौधे और जीव जंतुओं के अधिकारों की भी बात की जाती है । पर्यावरण को कैसे सुरक्षित और संरक्षित करना है इसकी बाद भी हमारे यहां की जाती है तो इसमें स्वत ही ही मानवों के अधिकार की बात भी आती है । लेकिन मनुष्य को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य का विरोध होना चाहिए और जब मनुष्य को अपने कर्तव्य का बोध होता है तो फिर उसके अधिकार उसे स्वयं ही मिलते हैं ।


खबरें और भी हैं