क्षेत्रीय
20-Apr-2020

1 लॉक डाउन में छूट मिली तो शहर में वाहनों का हूजूम उमड़ पड़ा । इस दौरान पुलिस को कुछ जगह सख्ती भी दिखानी पड़ी। खास बात तो यह रही कि पुलिस की सख्ती के दायरे में वह लोग भी फंसे जो जरूरी कामों से बाहर निकले थे। जिनमें कोई दवा लेने, कोई किराना की होम डिलीवरी करने, वाले थे। ऐसे में कुछ को समझाईश के बाद पुलिस ने छोड़ा लेकिन कुछ के दोपहिया वाहन जब्त भी कर लिए। 2 प्रदेश सरकार द्वारा अन्य प्रांतों में फंसे मजदूरों की सहायता के लिए 1000 रुपए की राशि देने की घोषणा के बाद जिला पंचायत के सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने आदेश जारी कर दिए है । इसके साथ ही छिंदवाड़ा पहला जिला बन गया, जब जिले के बाहर फसे हुए मजदुरो को मदद प्राप्त हुई। आदेश प्राप्त होने के साथ मजदूरों के मोबाइल नंबर भी प्राप्त हुए जिसके माध्यम से मजदूरों के खातों में एक-एक हजार की राशि ट्रांसफर की गई। 3 जुन्नारदेव के वार्ड क्रमांक 1 में एक व्यक्ति गेंद लाल की हुई अचानक मौत से पूरा प्रशाशन सकते में आ गया। हालांकि गेंदलाल की मौत के कारण के बारे में अभी प्रश्शन कुछ नही कह रहा परहतु सतर्कता बरत रहा है। एसडीएम रोशन राय ने बताया कि मृतक के घर हमारी टीम पहुंच चुकी है ताकि मृत्यु से पहले उसकी केस हिस्ट्री रिकॉर्ड की जा सके। घटना के बाद मृतक गेंद लाल की पत्नी को जिला हॉस्पिटल सामान्य जांच हेतु रेफर किया गया है। 4 लाक डाउन के बीच आंषिक छूट के ऐलान के बाद जहां 20 अपै्रल को सरकारी कार्यालयों में 30 प्रतिषत स्टाफ के साथ काम काज ष्षुरू हुआ। वहीं ाष्हर के ष्षनिचरा क्षेत्र में चोरी छिपे दुकान खोलकर बैठे हुए दुकानदारों एसडीएम अतुल सिंह एवं तहसीलदार महेष अग्रवाल जब ग्राहक बनकर पहुंचे तो हडकंप मच गया। तहसीलदार महेष अग्रवाल ने बताया कि दुकानकी पूरी षषटर खोलकर सामान बेचने वाले दुकानदार के पास पहुंचे और उससे साबुन मांगे तो मिल गई। लेकिन दुकान बंद होना चाहिए इसलिए सीज करने के निर्देष एसडीएम ने दिए। बाद में दुकान विधवा महिला एवं उसके छोटे बच्चों के पालन पोश्षण का जरिया होने की वजय से मानवीय दृश्ष्टिकोण देखते हुए चेतावनी देकर छोड दिया । बता दें कि छूट के चक्कर में कई दुकानदार अब भी पषोपेष में है जिसे प्रषासन जल्द ही स्पश्ष्ट करेगा;। 5 कोरोना के चलते उच्चआय वर्ग को बहुत फर्क नही पड़ रहा वही निम्नआय वर्ग का ख्याल रखने सरकार से लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं सामने आ चुकी है लेकिन मध्यम आय वर्ग का ध्यान रखते हुए सांसद नकुल नाथ ने लघु एवं मध्यम उद्योगों को बचाये रखने के लिएऐसी बात कही जिनपर अब तक किसी का ध्यान नही गया। उन्होंने कहादेश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन कहे जाने वाले लघु एवं मध्यम उद्योगों को केंद्र सरकार द्वारा जल्द वित्तीय सहायता प्रदान की जानी चाहिए ताकि इस सेक्टर और इससे जुड़े करोड़ों लोगो को कोरोना महामारी से आयी मंदी की मार से बचाया जा सके। 6 छिंदवाड़़ा जिले की विभिन्न जनपदों में सोमवार से मनरेगा के अंतर्गत काम षषुरू किए जा चुके है। जनपद तामिया, जुन्नारदेव सभी जनपदों में अब लोगों को काम मिलने लगा है। तालाब, नहर निर्माण के काम से अब लोगों को इनकम होने लगेगी। जनपद तामिया की ग्राम पंचायत खुषीढाना में निश्ष्तारी तालाब की राषि करीब साढे 14 लाख रूपए में काम चालू करा दिया गया है। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेष ने बताया कि जिले मकी 194 पंचायतों में 592 कार्य प्रारंभ हो चुके है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रमिकों को काम दिया गया है। 7 सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेस द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 1620 सेंपल जिले से भेजे जा चुके हैं।जिसमें कोरोना वायरस रिपोर्ट में पाजिटिव 4 ही है जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। 151कोरोना वायरस सेंपल रिपोर्ट निगेटिव हैं जबकि 7मरीजों को हास्पिटल आइसोलेशन में भर्ती रखा गया है । आरको बता दें कि कोरोना वायरस सेम्पल में दो सेम्पलों को पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट भी कर दिया गया है और पांच रिपोर्ट अभी तक अप्राप्त हैं। अभी तक कोरोना संक्रमित के कारण एक भी मरीज के ठीक होने की जानकारी नही है। 8 हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड छिंदवाड़ा इकाई के सहयोग से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में अपने कर्तव्य पर लगे हुए पुलिस कर्मी सफाई कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मीयों को एसडीएम अतुल सिंह , नगर पुलिस अधीक्षक अशोक तिवारी , परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला और छिंदवाड़ा तहसीलदारमहेश अग्रवाल और स्टाफ द्वारा हैंडवॉश की बोटल, मास्क और हैंडग़लब्स का वितरण किया गया। 9 शराब का अवैध कारोबार करने वाले कारोबारी शराब बेचने नए नए तरीके इजाद करके शराब बेचने में लगे हैं लॉक डाउन और गर्मी के मौसम की आड लेकर चंदनगांव में एक युवक महेष भलावी स्टील के बर्तन में शराब सप्लाई कर रहा था। पुलिस को जानकारी मिली तो उसे आठ लीटर शराब के साथ पकडा। वहीं एक अन्य मामले में चंदन अहिरवार को पालीथीन में भरकर बेचते हुए 15 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की;जबकि नए बैल बाजार स्थित शुलभ कांपलेक्स में रखकर शराब बेच रहे राहुल को 60 लीटर शराब के साथ पकडा। पुलिस आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। 10 राज्य शासन के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में छिन्दवाड़ा पहला जिला है जिसने शासन के 20 अप्रैल तक सभी स्कूलों की आर टी ई के तहत स्कूलो में पढ़ने बाले बच्चो की फीस प्रतिपूर्ति वर्ष 2017 -18के किये गए भुगतान अनुसार वर्ष 18 -19 के लिए 30 प्रतिशत राशि एक 1करोड़ 61 लाख 33 हजार 812 रूपये की राशि सम्बंधित स्कूलो के खाते में आज डाल दी गई है जिसे सभी स्कूलो के खाते में बैंक द्वारा एक दो दिन में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। डीपीसी जीएल साहू इस कार्य को स्थानीय स्तर पर कल रविवार को अवकाश के दिन भी संपदित करने में लगे रहे।अशासकीय शाला संघ के संरक्षक विनोद तिवारी ने कहा कि मार्च में कोरोना महामारी के चलते स्कूल अचानक बंद हो गए थे बड़ी संख्या में स्कूलो की फीस नही आई थी ऐसे समय मे शिक्षकों का वेतन ,भवन का किराया ,बिजली का बिल सहित स्कूलो के अन्य खर्च में कुछ राहत मिलेगी । 11 कृषि उपज मंडी कुसमेली में में सेनेटराइजिंग टनल लगाया गया है जिसमें से होकर ही लोगों को आना जाना होगा। मंडी बोर्ड के निर्देषों के बाद कृषि उपज मंडी मंगलवार से शुरू होगी जिसमें सुबह सात बजे से दस बजे तक किसान एवं दस बजे से नीलामी एक बजे तक होगी। नीलामी खडे वाहनों में ही रखी उपज की होगी जिसे धर्मकांटा में तौला जाएगा। छिंदवाडा अनाज व्यापारी अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि मंडी में सिर्फ षाम पांच बजे तक ही हेागा। इसके अलावा ट्रक ड्राइवरों को प्रवेष केपूर्व मेडिकल करवाना अनिवार्य होगा। 12 कालेज की परीक्षाओं की तैयारियां छात्र छात्राओं को षषुरू कर देना चाहिए उन्हे अपनी किताबें खोल लेना चाहिए । क्योंकि यदि 3मई के बाद लाक डाउन की अवधि समाप्त हुई तो परीक्षाओं को जल्द ही षषुरू करके समाप्त किया जाएगा। उच्च षिक्षा विभाग एवं कुलाधिपति की अध्यक्षता में हुई बैठक से यह संकेत भी मिला है कि किसी भ्ज्ञी कक्षा में बिना परीक्षा के सामान्य पदोन्नति नहीं दी जाएगी। यहां यह भी बता दें कि एक समिति गठित करके परीक्षांए तो लेगी ही वहीं 12वीं परीक्षा परिणाम दस जून तक घेाश्श्षित किए जाने की स्थिति में आॅनलाइन ईप्रवेष परीक्षा भी ली जाएगी। मेरिट सूची का प्रकाष तथा आॅनलाइन भुगतान के माध्यम से प्रवेेष प्रक्रिया पूरी की जाएगी; 13 नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनी करण के लिए एमपी आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से 4 अपै्रल 2020 तक आवेदन अपलोड करने के लिए समय सीमा तय की गई थी जिसे लाकडाउन के चलते 30 अपै्रल तक बढा दिया गया था। लेकिन तीन मई तक लाॅक डाउन बढने के कारण अब माध्यमिक षिक्षा मंडल से संबंदृध ऐसे समस्त अषासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेंकंडरी विद्यालय जिनकी मान्यता 31मार्च 2020 को समाप्त हो गई हो उन्हे इस बार मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया में छूट 31 मार्च 2021 तक हो गई है; निर्धारित शुल्क को भी स्थगित कर दिया गया है। भविष्य में मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन किए जाते समय यह षुल्क जमा करना होगा। वहीं नवीन मान्यता के लिए एमपी आॅनलाइन के मान्यता पोर्टल पर आवेदन अपलोड करने हेतु समय समयसीमा 30मई2020 तक कर दी गई है। 14 खजरी क्षेत्र में स्कूल में पढ़ने वाले करीव एक सैकड़ा बच्चों को उनके घर जाकर राशन वितरण किया गया। प्रधान पाठक ओमप्रकाश भार्गव एवम बीआर सी अशरफ अली ने बताया कि शाषन के निर्देशानुसार शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गेहू एवम चावल का वितरण किया जा रहा है। इस कार्य मे स्वयं सहायता समूह भी मदद कर रही है। 15 जनपद पंचायत जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत नौलाखापा के रहवासियों को थोड़ा सा समान देकर वाहवाही लूटी जा रही है। यहां रहवासियों में मेहंदी आम्रवंशी, झीनी बाई आमवंशी वार्ड नंबर 6 की विकलांग तिलकवती सहित अनेकों जरूरतमंद लोगों को लॉक डाउन के दौरान ग्राम पंचायत की ओर से खाद्य सामग्री राशन के नाम पर सिर्फ साबुन ही थमा दिया गया है। इन ग्रामीणों के यह भी नही मालूम कि उनके लिए सरकार ने कोई राशन तेल साबुन की व्यंवस्था भी की है। 16 सोमवार को विकासखंड मोहखेड मुख्यालय में जनपद कार्यालय के सामने एवं ष्षासकीय उचित मूल्य राषन की दुकान के सामने उपभोक्ताओं ने सोसल डिस्टेंिसंग के नियम को तार तार कर दिया। वे गोले में खडे होने की जगह एक साथ ही खडे हो गए। इस दौरान जब साम के साढे चार बजे मोहखेड खादय अधिकारी रवि कुमरे पहुचंे तो उन्होने कोटवारों को फटकार लगाई। 17 लाकडाउन में लगातार जरुरत मंद लोगो तक राशन और भोजन पहुचा रगे भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने सोमवार को भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर करीब 1 हजार से अधिक जरुरुत मंद लोगो को राशन औऱ किराना सामाग्री वितरित की । 18 कभी शादी समारोहों में सुगन्धित इत्र छिड़कने वाली मशीन आज जीवन रक्षा के काम आ रही है । कोरोना वायरस से बचाव के लिये सोमवार को ग्राम रामाकोना मे वार्ड न 9 की पंच राजेश्वरी विजय सिह ठाकुर ने सेनेटायजर मशीन वार्ड न 8 व 9 के मध्य आटा चक्की मे सोमवार को लगाई। यह मशीन से वार्ड मे आटा चक्की मे आने वाले लोगो पर छिड़काव करेगी। इस अवसर पर ग्राम के उप सरपंच मुना भाई अब्दुल कलाम अंसारी,राहुल कुमार जैस्वाल,प्रवीण कुरोठे ,रवि निरगुड़े ,विजय वानखड़े, गुड्डू भाई,आशीष खंड़ाईत,ओंकार पेंटर,ललित मलिक ,अजय कुरोठे आदि मोजुद रहे। अब तक ग्राम रामाकोना मे पांच सेनेटायजर मशीन लग चुकी है। 19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सौसर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण चाके द्वारा प्रशासन से मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर सतर्कता बरतने हेतु कहा गया। नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण चाके द्वारा मध्य प्रदेश महाराष्ट्र बॉर्डर पर पहुंचकर प्रशासन को सौसर नगर के बचाव को कोरोनावायरस से संक्रमण रोकथाम के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए। 20 छिंदवाडा जिले के लिए बनाए गए क्राइसेस मैनेजमेंट समूह से परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मिीक ने खुद को अलग कर लिया है। उनहोने जिला कलेक्टेट में क्राइसेस मेनेजमेंट ग्रुप की नई बनी कमेटी का विरोध दर्ज करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण में भाजपा के द्वारा अब की जा रही राजनीति से वे क्षुब्ध हैं। 21 जुन्रारदेव के नवेगांव खरीदी केंद्र मे मोहगांव निवासी आदिवासी किसान चन्दु के नाम से जितेंद्र साहु कटकोही द्वारा केंद्र प्रभारी से साठगांठ कर 25 कुनटल गेहूं बेचा गया । सोसायटी के पुर्व अध्यक्ष, एंव जिला उपाध्यक्ष किसान राजकुमार द्वारा भी गेहूं देखने पर पुष्टि की गई की गेहूं पुराना है । गेहूं खरीद रहे अधिकारियों से साठगांठ कर व्यपारियो के द्वारा एक रूपये के आनाज को 1925 रूपये किलो मे बैचा जा रहा है । 22 भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर डॉण्श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले के अंतर्गत लोक निर्माण कार्याे के सुचारू एवं निर्बाध संचालन के लिये जिले के अंतर्गत सभी स्वीकृत खनिपट्टों उत्खनिपट्टों , व्यापारिक रेत खदानों एवं अन्य खनि रियायतों को प्रारंभ करने की अनुमति शर्ताे के अधीन प्रदाय की गई है । खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि शर्ताे के तहत खनि रियायतों में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों श्रमिकों को मास्क पहननाए सोशल डिस्टेंसिंग एवं शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये जारी सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा । कोयला खनिज को छोड़कर अन्य खनिजों का परिवहन केवल छिन्दवाड़ाजिले की सीमा के अंतर्गत ही किया जा सकेगा । 23 प्रेम प्रसंग के चलते दो प्रेमियों ने कुवे में कूदकर आत्महत्या कर ली। जबकि दोनों शादी शुदा थे लोधी खेड़ा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं। घटना सौसर विधानसभा के ग्राम जामलापानी की है।दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सौसर अस्पताल भेज दिया था। 24 डीडीसी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक मराठे के निर्देशन में डा वाइके शर्मा के मार्गदर्शन में ग्रामीण जनों को मास्क वितरित कर इस गंभीर बीमारी से बचने के उपायों को बताकर सचेत किया जा रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो स्मृति हाबिल एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी रवीन्द्र नाफडे द्वारा ग्रामीण छात्र छात्राओं से अपील की है कि लॉक डाउन समय अवधि में घर में ही रहते हुए अपने आप को सुरक्षित रखें । 25 नगरनिगम छेत्र के अंतर्गत आने वाले शहर के वार्ड 29 के युवा राहुल मालवी एव उनकी समस्त टीम द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के उद्देश से स्वयम के खर्चे पर छेत्र में सेनेटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है, रविवार को विशेष मशीन की मदत से युवाओ द्वारा घूम घूम कर छेत्र में दवाई का छिड़काव कर सेनेटाइज किया गया,


खबरें और भी हैं