1 बुधवार को जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने नागरिकों से कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने का आग्रह किया। साथ ही जबलपुर में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी दी । 2 आईसीएमआर लैब से मिली 86 रिपोर्ट्स में 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, पांचो कोरोना संकृमितो को मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 83 हो गई है । 3 जबलपुर. यहां एक आईपीएस अफसर के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। गोरखपुर क्षेत्र के नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, एक सब इंस्पेक्टर समेत 4 सिपाही भी कोरोना संक्रमित पाए गए। मंगलवार को आई 127 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 8 नए केस मिले। बताया गया कि नए संक्रमितों में पुलिस लाइन का नाई गोपाल सेन और एसपी का ड्राइवर गिन्दू सिंह, एएसपी का ड्राइवर शिवा राय और सिपाही हेमंत पाल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गोपाल सेन सोमवार को भी पुलिस लाइन में बाल काटने गया था। पुलिस अधिकारियों के दोनों ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बंगले और ऑफिस को सैनिटाइज कराया गया है। 4 कोरोना संक्रमण के बीच जारी लॉकडाउन में शराब तस्कर नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए तस्कर एम्बुलेंस में शराब छिपाकर बस्तियों में पहुंच रहे हैं। तिलवारा पुलिस ने बुधवार को क्रेशर बस्ती और रमनगरा में दबिश देकर दो एम्बुलेंस जब्त किए। पुलिस ने दोनों मामले में आबकारी एक्ट और धारा 188 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया 5 जबलपुर के घमापुर थानातंर्गत सिद्धबाबा स्थित प्रजापति समाज द्वारा निर्मित हनुमान मंदिर में लगी दान पेटी लेकर चोर गायब हो गए । जब मंदिर के पुजारी ने सुबह साफ साफाई के लिए मंदिर खोला तो उसे दानपेटी अलग जगह दिखाई दी जिसका ताला टूटा हुआ था,,,जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने समाज के लोगो को जानकारी दी वही सभी लोगो ने चोरी की सूचना की शिकायत पुलिस को दी जहा मौके पर आई पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की जांच पड़ताल करते हुए प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरों के ऊपर मामले बनाते हुए चोरों की पतासाजी करना सुरु कर दी है।