कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल राहुल गांधी इन दिनों नेपाल के निजी दौरे पर हैं। सोशल मीडिया पर वहां के एक पब के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे एक चीनी महिला के साथ नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह नेपाल का मशहूर पब LOD-लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स है और महिला नेपाल में चीनी राजदूत होउ यांकी हैं। जहां बीजेपी इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. वहीं, कांग्रेस ने सफाई देते हुए राहुल गांधी का बचाव किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, इस वीडियो में कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी काठमांडु में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए हैं. यह उनका निजी दौरा है. उन्होंने कहा, शादी और सगाई समारोह में शामिल होना हमारी संस्कृति और सभ्यता का मामला है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, राहुल गांधी पीएम मोदी की तरह पाकिस्तान में एक बिना बुलाए मेहमान की तरह शामिल होने नहीं गए हैं. राहुल गांधी मित्र राष्ट्र नेपाल में दोस्त की एक निजी शादी समारोह में शामिल होने गए हैं. उन्होंने बताया, राहुल गांधी जिस मित्र की शादी में शामिल होने गए हैं, वो पत्रकार हैं.