1 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर आज सोमवार को 90 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान 88 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । आज डिस्चार्ज हुये 90 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 1758 हो गई है । वहीं कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिले 88 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 2573 पहुँच गई है । पिछले 24 घण्टे के दौरान तीन व्यक्तियों की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 55 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 760 हो गये हैं । आज सोमवार की शाम 6 बजे तक 844 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं । वहीं 1023 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं । जबलपुर में अब तक कुल 46193 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है । 2 बरगी वन परिक्षेत्र रेंज में आने वाले गावों में वृक्षारोपण तो करा लिया गया लेकिन 3माह सें अभी तक मजदूरो क़ो मजदूरी नही दी गई सरकार ने नीमगांव परासीया जोगीधाणा आदि गावों में में वृक्षारोपण तो करा लिया लेकिन लेकिन पैसों के नाम पर मजदूरी ना देकर मजदूरों का शोषण किया 3 जबलपुर के फूटाताल इलाके आज दोपहर लगातार बारिश की वजह से एक दो मंजिला मकान गिर गया जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग दब गए और एक सदस्य की मौत भी हो गयी।मौके पर पहुचे कलेक्टर ने बताया कि यह जर्जर मकान कल्लन जैन का था,जिसमे 5 लोग रहते थे।दो दिनों से जारी लगातार बारिश की वजह से मकान गिर गया।मौके पर नगर निगम,एस डी आर एफ और पुलिस विभाग ने रेस्क्यू कर मलबे में दबे जैन परिवार के सदस्यों को बाहर निकल लिया है।घर के सदस्य बताते है कि मकान जर्जर होने के कारण वे आज सुबह शिफ्ट करने वाले थे,लेकिन दोपहर में मकान अचानक गिर गया। बाईट 1 भरत यादव,कलेक्टर बाइट 2आलोक जैन परिजन 4 रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने इसके 13 स्पिल-वे गेट आज मंगलवार 18 अगस्त की दोपहर 2 बजे औसतन 1.80 मीटर की ऊंचाई तक खोले जायेंगे और इनसे 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा जायेगा । कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी बांध का जलस्तर आज सुबह 421.30 मीटर रिकार्ड गया था । बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है । कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार बांध में आवक को देखते हुये पानी छोड़ने की मात्रा को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है । बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों को सतर्क रहने और डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का आग्रह परियोजना प्रशासन ने किया है । 5 सावन और भादो सुख बीतने के बाद सक्रिय हुए मानसून ने तरबतर कर दिया पूरे प्रदेश को नदी नाले उफान पर आ गए 1 जिले का दूसरे जिले से संपर्क टूट गया हैं जल की निकासी ना होने की वजह से कालोनियों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है एक तरफ जहां पर बारिश ग्रामीणों के लिए वरदान बन कर आई है वहीं उनके लिए क यह दुख भरी है उनका संपर्क शहर के मार्गों से टूट गया है कच्चे मकानों के लिए आफत बन गई है बारिश से शहर की जलापूर्ति करने वाले जलाशय भर गए है वहीं ताल तलैया ऊफन उठे हैं नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है 6 मप्र हाइकोर्ट ने एक मामले में पांच साल का अरसा बीतने के बावजूद राज्य सरकार की ओर से जवाब प्रस्तुत न किए जाने पर नाराजगी जताई। जस्टिस अतुल श्रीधरन की सिंगल बेंच ने न केवल सरकार का जवाब का अधिकार खारिज कर दिया, बल्कि इस सुस्ती के लिए सरकार पर 25 हजार रुपए कॉस्ट भी लगाई। कोर्ट ने याचिकाकर्ता पंचायत कोऑर्डिनेटर ऑफिसर को सभी सम्बंधित लाभों के साथ नौकरी पर बहाल करने का निर्देश दिया। 7 सेना के लिए वाहनों को तैयार करने में कोरोना संक्रमण के कारण रुकी रॉ मटेरियल की सप्लाई अब तेज हो गई है। वीकल फैक्ट्री जबलपुर में रोजाना आठ से दस बड़े ट्रक व ट्रालों में केबिन, टायर, इंजन और एक्सल सहित प्रमुख कलपुर्जों आ रहे हैं। ऐसे में अब स्टालियन और एलपीटीए जैसे बहुउपयोगी वाहनों का उत्पादन गति पकड़ सकेगा। इस मटैरियल की सप्लाई लॉकडाउन के कारण बाधित थी। अब स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही हैं। 8 नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई करीब 50 से ज्यादा कंप्यूटर खरीद पर कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की मौत के मामले में परिजन से मारपीट की शिकायत की पड़ताल छात्रों की स्कॉलरशिप से लंबित होने की शिकायत कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम की बिक्री शुरू कर दी इन मामलों की पड़ताल करने के लिए हेल्थ एजुकेशन कमिश्नर निशांत बरबड़े कल जबलपुर में मामले की जांच करने मौजूद हुए हालांकि इस दौरे को बेचने को लेकर की जा रही व्यवस्था का नाम दिया गया है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है प्रशासनिक सूत्रों की माने तो शिकायतें और अनियमितताओं की शिकायत सीधे मुख्यालय के अधिकारियों के प्रमुख सचिव से की गई है इसके बाद उच्च अधिकारी एक्शन के मूड में है सूत्रों की माने तो एनएसबी कॉलेज में हाल ही में 50 से 70 कंप्यूटरों की खरीदी पर एक लैब बना दी गई है इस लैब में कंप्यूटर की खरीदी पैरामेडिकल के लिए जो बजट दिया गया था अधिकारियों ने की गई है अतः शिकायत कर्ताओं का कहना है कि इस राशि को नियमानुसार कहीं और खर्च किया जा सकता था 9 लामता से बालाघाट की भी जल्द बेचेगी इलेक्ट्रिक लाइन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन अंतर्गत नैनपुर बालाघाट के बीच लंबे समय से रुका हुआ ब्रॉडगेज का अधूरा कार्य पूरा होने की कगार पर है कार्य होने के बाद अधिकारियों ने गत दिवस माल गाड़ी चलाकर ट्रायल किया सफलतापूर्वक ट्रेन दौड़ने के बाद अब सीआरपीएफ के आने का इंतजार किया जा रहा है जानकारी के अनुसार नैनपुर बालाघाट के चल रहे ब्रॉडगेज का काम काफी समय से पिछड़ा हुआ था कार्य पूरा करने में नदी नाले पहाड़ बीच में अवरोध उत्पन्न कर रहे थे इसके बाद भी नागपुर मंडला मीटर से शाम अंकुर के बीच का कार्य पूरा कर लिया गया है इस पर अधिकारियों ने मालगाड़ी चलाकर तकनीकी खामियों का परीक्षण कर इस दौरान उन्हें कोई खामी नजर नहीं आई अतः अब जल्द ही लामता से बालाघाट की रूट पर रेल गाड़ी दौड़ती नजर आएगी 10 निगमायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य विभाग के कार्य कार्य का सर्वेक्षण किया विभाग ने जलभराव स्थितियों को जाने की समीक्षा की समीक्षा के दौरान पति स्वच्छता निरीक्षक उसे क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने और उत्पन्न ना होने के कारणों की जानकारी दी गई जिस पर सभी प्रभारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों ने बारी-बारी से बताया इस बार विगत दो माह के अंदर नाले नालियों की बेहतर सफाई की जाएगी नई पाइप लाइन खोदकर बचेगी व जलभराव जैसी स्थिति पैदा ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा बैठक के उपरांत उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों के साथ-साथ सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं प्रमुख स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित किया कि शहर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है ऐसे मौके पर 24 घंटे सभी लोग अलर्ट मोड में रहे एवं अपने अपने मोबाइलों को भी चालू रखें मोबाइल बंद होने पर अधिकारियों पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी 11 जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के निदान वाटर फॉल में घूमने गए 19 वर्षीय अर्पित गुप्ता की कुंड में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई. युवक अपने दोस्तों के साथ संजीवनी नगर से वाटर फॉल घूमने गया था. युवक की तलाश में स्थानीय गोताखोरों ने बीती शाम सर्चिंग शुरू की थी, लेकिन अंधेरा होने की वजह से कोई सुराग नहीं लग सका. आज सुबह फिर से होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू कर युवक का शव कुंड से बरामद कर लिया है.रविवार के दिन टोटल लॉकडाउन होने के बाद भी हजारों की तादाद में पर्यटक शहर से निकलकर निदान वाटर फॉल पहुंचे और सुरक्षा के मद्देनजर कोई भी व्यवस्था नहीं होने की वजह से ये घटना हुई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले को जांच में लिया है. 12 जबलपुर के कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश के चलते बरगी डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसके साथ जबलपुर में ग्वारी घाट और नर्मदा मंदिर समेत सभी घाट डूब गए हैं। इस वजह से प्रशासन ने बरगी डैम के 13 गेट खोलने का निर्णय लिया है। मंगलवार को दोपहर तक आठ गेट खोले जा चुके थे। बरगी डैम से एक लाख 21 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इसे देखते हुए 8 जिलों को हाईअलर्ट कर दिया गया है, इसमें सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, सीहोर, खरगोन और कटनी जिले शामिल हैं।