1. नोट की बारिश के लिए कछुए का शिकार! कछुए पर जादू टोना करके नोट की बारिश करने के लिए उसका शिकार किया जा रहा था। कछुआ तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। बताया जाता है कि आरोपी कछुए को जादू टोने के लिए बेचने की फिराक में थे। इसके पहले कॉम्बिग गश्त के दौरान उन्हें पुलिस ने धर दबोचा। परासिया एसडीओपी अनिल शुक्ला के निर्देशन में थाना शिवपुरी रावनवाड़ा पुलिस के द्वारा कांबिंग गस्त के दौरान कछुआ की तस्करी करने वाले दो कछुआ तस्करों राजेंद्र उर्फ गोलू मारवाडी और रोहित वर्मा को 3 कछुआ समेत गिरफ्तार किया है जिनकी कीमत 21 हजार रुपए बताई जा रही है। 2. ठेकेदार ने निगम कर्मचारी से की मारपीट नगर पालिक निगम में ठेकेदार के द्वारा निगम कर्मचारी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर मध्य प्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ के द्वारा निगम कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ई नगर पालिका शाखा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अभिजीत रघुवंशी के साथ ठेकेदार सौरभ सूर्यवंशी के द्वारा निर्माण कार्य संबंधी एंट्री अनावश्यक रूप से कराए जाने का दबाव बनाया जा रहा था। जब कंप्यूटर ऑपरेटर अभिजीत रघुवंशी ने ठेकेदार की मनमर्जी के मुताबिक एंट्री नहीं की तो ठेकेदार सौरभ सूर्यवंशी के द्वारा उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई थी। हालांकि बाद में ठेकेदार सौरभ सूर्यवंशी के द्वारा निगम कर्मचारियों के सामने ऑपरेटर अभिजीत रघुवंशी से सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली गई। जिसके बाद मामले की एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। 3. कॉम्बिंग गश्त: पुलिस ने पकड़े 336 अपराधिक तत्व पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जिले के गुंडे-बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया। एसपी अग्रवाल ने स्वयं जिलेभर के राजपत्रित अधिकारियों के साथ सभी थानों की पुलिस और रिजर्व फोर्स के साथ मिलकर रातभर कॉम्बिंग गश्त की और धरपकड़ का अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस जवानों ने तमाम थाना क्षेत्रों में स्थायी वारंटियों निगरानी बदमाशों और वारंटियों सहित अपराधियों की सर्चिंग की और पुलिस ने जिलेभर में 336 अपराधियों को पकड़ा है। जिसमें 59 स्थायी वारंटी 227 गिरफ्तारी वारंटी 5 फरारी वारंटी एक जिला बदर के साथ अन्य अपराधिक तत्वों को पकड़ा है। पुलिस द्वारा अचानक चलाए गए इस आपरेशन के बाद अपराधियों में अफरा-तफरी मच गई। 4. संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के समस्त विभागों में 15 से 20 वर्षों से संविदा पर कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी विभिन्न योजनाओं में कार्यरत है।जिन्हें नियमित किए जाने की मांग संगठन द्वारा मुख्यमंत्री से की गई है। 5. बारिश के कारण ठंड से मिली निजात जिले में पिछले 2 दिन से रिमझिम बारिश हो रही है। जिसके कारण न्यूनतम तापमान में उछाल आया है। न्यूनतम तापमान में उछाल आने से ठंड से लोगों को निजात मिला हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 3 दिनों तक जिले में रिमझिम बारिश के आसार बने हुए हैं। बारिश के बाद जिले में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस बरकरार है जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से बढ़कर 17 डिग्री तक पहुंच चुका है। जिस कारण ठंड से फिलहाल लोगों को राहत होगी। 6. गर्ल्स कॉलेज में कार्यशाला गर्ल्स कॉलेज में बदलती जीवन शैली और रोग विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसने विशेषज्ञों के द्वारा संबंधित विषय पर इस कार्यशाला के माध्यम से अपना व्याख्यान दिए जा रहे हैं। 7. शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जिला स्तरीय बैडमिंटन टेबल टेनिस क्रिकेट कबड्डीवॉलीबॉल एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन ओलंपिक स्टेडियम और खेल विभाग के मैदान में चल रहा हैं। जिसमें ढाई सौ से अधिक कर्मचारियों के द्वारा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। इस मौके पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अवधूत काले एमएलबी स्कूल के प्राचार्य भारत सोनी सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य अब्दुल हक सहित अन्य लोग मौजूद थे। 8. छिंदवाड़ा फिल्म फेस्टिवल में कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति जिले के कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित फिल्म फेस्टिवल का आयोजन एस डी लॉन में किया गया ।कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए इस अवसर पर एसपी विवेक अग्रवाल डब्ल्यूसीएल क्षेत्र महाप्रबंधक निर्मल कुमार भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र राणा महापौर विक्रम आहाकेजय सक्सेना अरविंद राजपूत सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। 9. तेंदुए ने किया 7 बकरियों का शिकार गांव में दहशत अमरवाड़ा के ग्राम पौनार में तेंदुए की दहशत से ग्रामीणों में डर व्याप्त है दरअसल इसी क्षेत्र के ग्राम पुत्तरा में बीते दिन तेंदुए ने 7 बकरियों को मार डाला । ग्राम पौनार और डूंगरिया के बीच जंगल में तेंदुए की दहशत से गांव में सन्नाटा है। ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को घटना की सूचना दी गई है। जिसके बाद वन विभाग ने गांव में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने कहा हैं। 10. कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई जिसमें शासन की योजनाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही कलेक्टर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में सभी विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे