क्षेत्रीय
15-Jun-2023

नशे के सौदागरों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर के मल्टी स्टार होटल में रेड मारकर पंजाब के दो तस्करों को पुलिस गिरफ्तार किया है. तस्करों से पुलिस ने 23 ग्राम हेरोइन जब्त किया है. तस्कर मोबाइल के चार्जर में हेरोइन छुपकर रखे थे. जब्त हेरोइन की कीमत 1 लाख 15 हजार रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि तस्कर अफगानिस्तान से वाया पाकिस्तान होते हुए भारत में नशीली हीरोइन लाते थे. यह कार्रवाई आमनाका थाना और सीएसपी आजाद चौक की टीम ने की है ।


खबरें और भी हैं