क्षेत्रीय
24-Aug-2022

1 मछली पकड़ने गया युवक नदी में बहा 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग 2 मोहखेड़ में दो पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत सीईओ ने बैठक में की कार्रवाई 3 छुट्टी के समय स्कूल के सामने हो रहा ट्रैफिक जाम नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों पर होगी कार्रवाई 4 गोटमार मेले को लेकर कलेक्टर और एसपी ने ली बैठक शांति समिति के सदस्यों ने दिए सुझाव 5 निर्माणाधीन पुल बना लोगों के लिए परेशानी ट्रक फसने से घंटों लगा जाम चौरई थाना अंतर्गत मंगलवार को पेंच नदी झिलमिली में मछली मारने गया युवक तेज बहाव में बह गया था। जिसका दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका। इधर चौरई, चांद और होमगार्ड की रेस्क्यू टीम लगातार युवक की तलाश कर रही है, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। मामले में पुलिस ने बताया कि मरकाहांडी निवासी 29 वर्षीय जीवन वर्मा मछली पकडऩे झिलमिली की पेंच नदी में गया था। यहां पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया और तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही चौरई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश की, लेकिन अंधेरा हो जाने से रेसक्यू का काम बुधवार सुबह से चौरई और चांद थाने की रेसक्यू टीम के साथ होमगार्ड की रेसक्यू टीम शाम तक जीवन की तलाश करती रही, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। मोहखेड़ जनपद में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण बुधवार को पहुंचे। जिन्होंने जनपद के सभी पंचायत अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कार्यों में लापरवाही करने पर दो पंचायत सचिव पर निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ के द्वारा दिए गए हैं। जबकि पंचायत समन्वयक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एमएलबी स्कूल और उत्कृष्ट विद्यालय की छुट्टी के समय सड़क मार्ग में जाम लग जाता है। कई लोगों के द्वारा यहां पर वाहन पार्किंग कर दिए जाते हैं। जबकि सड़क पर भी कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिसके कारण यहां पर स्कूल लगते और स्कूल की छुट्टी होते समय लंबा जाम देखा जा सकता है। यातायात डीएसपी सुदेश सिंह का इस मामले में कहना है कि उन्होंने यातायात टीम को स्कूल की छुट्टी होते समय सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया है। यदि स्कूल टाइम में नो पार्किंग जोन पर सड़क पर पार्किंग दिखाई देगी तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। आने वाले 27 अगस्त को पांढुर्णा नगर में विश्वप्रसिद्ध गोटमार मेले का आयोजन होने वाला है। जिसको शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा बैठक का आयोजन नगरपालिका के इंदिरा सभागृह में शांति समिति के सदस्यों के साथ किया गया। जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा गोटमार मेले को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गुरैया सब्जी मंडी रोड में कई दिनों से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। बारिश के मौसम में यहां पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार देर रात गुरैया सब्जी मंडी की निर्माणाधीन पुल में सब्जी ले जा रहा एक ट्रक फंस गया। बुधवार को यहां से आवागमन करने में क्षेत्रीय नागरिकों और राहगीरों को काफी परेशानी हुई। नगर पालिक निगम सभाकक्ष में बुधवार को निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह के द्वारा निगम अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने, जलकर,संपत्तिकर की वसूली करने, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण, पीएम आवास योजना संबंधी निर्देश निगम कमिश्नर के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए। कावेरी नगर के रहवासियों ने बुधवार को नगर पालिक निगम महापौर के नाम ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण की मांग की। क्षेत्रवासियों का कहना था कि परासिया रोड से उनकी कॉलोनी में जाने का एकमात्र रास्ता है। लेकिन यहां पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा पार्किंग व्यवस्था बना दी गई है। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मीटर वाचक संघ के द्वारा अनावश्यक रूप से 500 मीटर वाचको को ब्लैक लिस्टेड किए जाने का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। मीटर वाचको का कहना है कि विद्युत विभाग के महाप्रबंधक के द्वारा जबरन मीटर वाचको को हटाने के लिए उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जा रही है। न्यू पंजाबी लॉन में बुधवार शाम पंजाबी महिला समिति की कार्यकारिणी की घोषणा अध्यक्ष वर्षा मुंजाल ने की। जिसमें 15 पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं । समिति द्वारा समाज की महिलाओं से सामाजिक स्तर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। जिससे समाज की महिलाएं मुख्य धारा से जुड़कर समाज की सेवा कर सकें।नई कार्यकारिणी में वर्षा मुंजाल की नियुक्ति बतौर अध्यक्ष हुई है। वही उपाध्यक्ष - श्रुति धर्मेंद्र मिगलानी, समिता संदीप बत्रा, सचिव - पुष्पा शिवनंदन मिगलानी, सोनिया अनिल मिगलानी, सह सचिव - वर्षा आनंद अरोरा, कोषाध्यक्ष - विधि विजय गुगनानी को बनाया गया हैं। गजानन गुणगान मंडल के द्वारा विवेकानंद कॉलोनी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें संत गजानन की पुण्यतिथि के अवसर पर 1 सितंबर को विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में संत गजानन गुणगान मंडल के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। स्थानीय श्री राम मंदिर छोटी बाजार में बुधवार को भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम सत्य धर्म मंडल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया जाता है। छठी कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण की बाल रूप में झांकी बनाई गई थी। जिसे श्री राम मंदिर से बड़ी माता मंदिर ले जाया गया और वापस श्री राम मंदिर में लाते हुए बधाई गीत गाकर उत्सव मनाया गया यातायात पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह और यातायात जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ऐसी जगह जहां पर यातायात जाम लगता है उन स्थानों में अवैध रूप से खड़े वाहनों को जप्त करने के साथ ही चालानी कार्रवाई की जा रही है। जबकि लोगों को नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा नहीं करने की समझाइश भी यातायात पुलिस के द्वारा दी जा रही है।


खबरें और भी हैं