क्षेत्रीय
मामला ढाबला केलवाडी सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले मां भवानी वेयरहाउस का है किसानो से बात की गई तो बताया कि केंद्र प्रभारी और वेयरहाउस कर्मचारी अपनी मनमानी से हम्मालों से तुलाई करवा रहे हैं और 50 किलो पर 700 ग्राम तक गेहू ले रहे हैं जब कि अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने 600 ग्राम तक लेने की बात कही मतलब हर कट्टी पर किसान से 100 ग्राम अधिक ले रहे है हम्माल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें कर्मचारियों ने अधिक तोलने को कहा गया है पहले 800 ग्राम अधिक लेते थे लेकिन अब 700 ग्राम लेते हैं