राष्ट्रीय
28-Jan-2021

1 दीप सिद्धू की किसान नेताओं को धमकी लाल किले पर खालसा पंथ का झंडा लगाए जाने के लिए लोगों को भड़काने के दोषी ठहराए जा रहे पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू ने खुद को बेगुनाह बताया है। उन्होंने बुधवार देर रात अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर किसान नेताओं को धमकी दी। कहा- तुमने मुझे गद्दार का सर्टिफिकेट दिया है, अगर मैंने तुम्हारी परतें खोलनी शुरू कर दीं तो तुम्हें दिल्ली से भागने का रास्ता नहीं मिलेगा। 2 किसान आंदोलन खत्म करने का अल्टीमेटम दिल्ली में मंगलवार को किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद पुलिस लगातार एक्शन में है। गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली और यूपी की पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने किसानों से आज ही सड़क खाली करने को कहा है। 3 अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। गुरुवार को दोपहर 2 बजे तक 25 लाख 7 हजार 556 लोगों को टीका लगाया गया। 4 नया स्ट्रेन 70 देशों में फैला दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10.14 करोड़ के ज्यादा हो गया। 7 करोड़ 32 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 21 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।अब WHO ने इसको लेकर नई चेतावनी जारी की है। संगठन का कहना है कि यह वैरिएंट 70 देशों में फैल चुका है। दूसरी तरफ, अमेरिका में मामले फिर बढ़ रहे हैं। 5 बाइडेन ने ट्रम्प का फैसला पलटा अमेरिका के नए प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने H4 वीजा होल्डर्स को अमेरिका में काम जारी करने की मंजूरी दे दी है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दौर में इस पर रोक लगाई गई थी। बाइडेन के इस फैसले से अमेरिका में रह रहे इंडियन आईटी प्रोफेशनल्स को खास तौर पर फायदा होगा। 6 देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 10 महीने 26 दिन के बाद भारत में कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा। ​​​​​​​7 दावोस एजेंडा समिट को संबोधित करेंगे PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ऑनलाइन दावोस एजेंडा समिट को संबोधित किया। उन्होने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत की रिफॉर्म ट्रैजेक्टरी और टैक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी... 8 18 पार्टियां करेंगी राष्ट्रपति की स्पीच का बायकॉट 29 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सेशन से पहले 18 पार्टियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्पीच का बायकॉट करने का ऐलान किया है। इनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, अकाली दल जैसी बड़ी पार्टियां शामिल हैं। 9 एनसीसी कैडेट्स देशवासियों की सेवा के लिए हमेशा तैयार - पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी रैली में देशभर से आए कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ हो या कोई अन्य आपदा, एनसीसी कैडेट्स देशवासियों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं 10 केंद्र के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ अब पश्चिम बंगाल में भी प्रस्ताव नये कृषि क़ानूनों पर किसान आंदोलन में हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने उन क़ानूनों के ख़िलाफ़ विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया है। इन क़ानूनों को किसान विरोधी क़रार दिया गया है और इसको वापस लेने की माँग की है। अगले कुछ महीनों में ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे इस राज्य में नये कृषि क़ानून राजनीतिक मुद्दा भी बनने की संभावना है। 11 श्रीनगर में पारा माइनस 5.6 डिग्री पर पहुंचा पहाड़ी राज्यों में लगातार जारी बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मिनिमम टेम्परेचर माइनस 5.6 डिग्री पर पहुंच गया है। यहां दो दिन पहले जोरदार बर्फबारी हुई थी।


खबरें और भी हैं