राष्ट्रीय
15-Apr-2021

आरटी -पीसीआर को कोरोना वायरस की जांच में रैपिड एंटीजन के मुकाबले नतीजों की सटीकता काफी बेहतर है। इसके बाद भी कुछ वैरिएंट्स के सामने यह नाकाम हो रहा है। छत्तीसगढ़ की कोरोना कोर कमेटी के सदस्य डॉ. आरके पंडा ने कहा कि पिछले हफ्ते कई ऐसे मामले आए जिनमें लोगों के CT स्कैन में फेफड़े में काफी इन्फेक्शन नजर आया और डॉक्टरों ने गंभीर केस बताया, लेकिन जांच में कोरोना निगेटिव निकला। प्रदेश में ऐसे ढाई सौ से ज्यादा केस आ चुके हैं। करीब 50 मामले ऐसे हैं जिनमें मरीजों की कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव थी, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। कोरोना की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा केस भारत में ही आ रहे हैं. संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा अब दो लाख तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 200,739 नए कोरोना केस आए और 1038 लोगों की जान चली गई है. बुधवार रात 8 बजे से महाराष्ट्र में मिशन 'ब्रेक द चेन' शुरू हो गया है, जिसके तहत राज्यभर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है। यानी आज के बाद एक स्थान पर 5 या ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे। यह नियम 1 मई की सुबह 8 बजे तक जारी रहेगा। पश्चिम बंगाल में विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के नेता रेजाउल हक का कोरोना से निधन हो गया है. कांग्रेस नेता मुर्शीदाबाद में शमशेरजंग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में खड़े थे. वे कुछ दिन पहले कोरोना से पीड़ित हुए थे. कोरोना की वजह से पिछले साल हुए आजादी के बाद के सबसे बड़े पलायन के घाव अभी भरे नहीं थे कि एक बार फिर बड़े शहरों से पलायन की त्रासद तस्वीरें आने लगी हैं। कंधों पर जिंदगी का बोझ लिए डरे हुए बेबस लोग घर वापसी के लिए निकल पड़े हैं। मुंबई हो या दिल्ली, रेलवे स्टेशन और बस अड्‌डों पर भीड़ लगी है। रोज कमाने-खाने वालों के लिए कोरोना की बजाए लॉकडाउन रूह कंपाने वाला शब्द बन गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। देश में कोरोना के कहर के बीच बदइंतजामी के कई मामले सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही वाक्या कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के साथ हुआ है. दरअसल, दिग्विजय सिंह आज अपना कोरोना टेस्ट कराने वाले हैं, लेकिन सैंपल देने से पहले ही उनके पास एक मैसेज आया, जिसमें लिखा है कि आपका सैंपल कलेक्ट कर लिया गया है. हालांकि बाद में मामला सुलझ गया. गुरुवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुले। सेंसेक्स जहां 31.29 अंक की मामूली गिरावट के साथ खुला। तो निफ्टी 17.6 पॉइंट ऊपर खुला। हालांकि, पहले 2 मिनट की ट्रेडिंग में ही सेंसेक्स में बढ़त आ गई। हालांकि, शुरुआती 20 मिनट की ट्रेडिंग के बाद बाजार में एक बार फिर गिरावट आ गई। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 489.13 अंक तक और निफ्टी 138.05 पॉइंट तक नीचे जा चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 रन से शानदार जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत के बाद आरसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली द्वारा आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने का मामला सामने आया है. दुनियाभर में कोरोना की नई लहर खतरनाक होती जा रही है। बीते दिन दुनिया में 8.04 लाख नए केस आए। यह पिछले 3 महीनों में एक दिन मे मिलने वाले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 8 जनवरी को 8.45 लाख लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।वहीं, बुधवार को दुनिया में 13,532 लोगों की मौत हुई। इसमें सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में रिकॉर्ड की गईं। यहां बीते दिन 3,462 लोगों की मौत हुई।


खबरें और भी हैं