राकेश टिकैत बोले- जमीन छीनने की हो रही तैयारी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत हुई जिसमें आसपास जिलों के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में 20 मार्च से किसान फिर आंदोलन करेंगे. महापंचायत में किसान नेताओं ने कहा कि किसानों की जमीनें छीनने की तैयारी हो रही है. तुर्किये-सीरिया में 23 हजार से ज्यादा मौतें तुर्की और सीरिया में भूकंप से खतरनाक तबाही मची है। दोनों ही देशों में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 23700 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या 78 हजार के पार हो गई है। अडाणी ग्रुप की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही अडाणी ग्रुप की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर में गिरावट के बीच गौतम अडाणी को एक और झटका लगा है। अब मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने ग्रुप की 4 कंपनियों के रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से बदलकर निगेटिव कर दिया है। ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए। इसके साथ ही टीम इंडिया को 223 रन की बढ़त हासिल हुई। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी।