क्षेत्रीय
सीहोर भोपाल से सीहोर आ रहे शिव सेनिको ने टोल मांगने पर फंदा टोल टैक्स पर जमकर हंगामा किया शिव सेनिको ने टोल कर्मियों से जमकर मारपीट की व कंप्यूटर सहित अन्य उपकरणों को तोड़ फोड़ दिया बताया जा रहा है कि 2 वाहनों में सवार शिव सैनिक भोपाल से सीहोर आ रहे थे फंदा टोल पर जब शिव सेनिको से टोल की मांग की तो वो बौखला गए और टोल न देने की जिद करने लगे बात बढ़ने पर शिव सेनिको ने टोल कर्मियों को अपना निशाना बनाया और टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की ओर कंप्यूटर सहित अन्य इटेक्ट्रानिक उपकरणों को तोड़ दिया