1 पूरे देश मे अनलॉक लागू होने के कारण अब देश मे सभी धार्मिक संनस्थानो को सरकार ने नियम शर्तो के तहत खोलने के निर्देश दे दिए है लेकिन छिन्दवाड़ा के जामसावली हनुमान मन्दिर समिति ने मंदिर 31 जुलाई तक मंदिर परिसर को बन्द कर रखा है। मंदिर समिति के प्रशासक एवम तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला का कहना है कि समिति ने आपसी सहमति से लिए निर्णय अनुसार मंदिर परिसर 31जुलाई तक बन्द रहेगा क्योंकि मन्दिर परिसर में अधिकांश श्रद्धालु महाराष्ट्र सहित पड़ोसी जिले नांगपुर से आते है और इस वक़्त नांगपुर कोरोना का हॉट सप बन चुका है इसलिए मन्दिर को एहतियातन बन्द कर रखा है बता दे कि गुरु पुर्णिमा के दिन जाम सावली मंदिर में काफी संख्या में श्रध्दालू आते है। 2 समय सीमा की बैठक में कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने कहा कि इस माह जून और जुलाई माह के खादयान्न का एक साथ वितरण किया जाना हैं। खाद्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और राजस्व का अमला यह सुनिश्चित करें कि सभी हितग्राहियों को सुचारू रूप से खाद्यान्न का वितरण हो। जिले में प्राप्त दाल का भी शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाये। जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी है वहां केवल ऑनलाईन माध्यम से ही खादयान्न का वितरण होना चाहिये। इस संबंध में सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों के साथ माह में एक बार अनिवार्य रूप से बैठक लेकर खाद्यान्न का वितरण शासन के नियमानुसार सुचारू और व्यवधानरहित सुनिश्चित करायें। जिला आपूर्ति अधिकारी हितग्राहियों की आधार सीडिंग का कार्य गति के साथ शत-प्रतिशत पूर्ण करायें। 3 जिले के सांसद नकुलनाथ ने अपने संसदीय क्षेत्र मे मक्का उत्पादक किसानो को हो रही आर्थिक क्षति के प्रति चिंता व्यक्त करते हुये प्रदे’ा के मुख्यमंत्री ’िावराजसिंह चैहान को पत्र प्रेषित कर किसानो की समस्याओ के शीघ्र निराकरण करने का अनुरोध किया है।-जिले के सांसद नकुलनाथ ने अपने संसदीय क्षेत्र मे मक्का उत्पादक किसानो को हो रही आर्थिक क्षति के प्रति चिंता व्यक्त करते हुये प्रदे’ा के मुख्यमंत्री ’िावराजसिंह चैहान को पत्र प्रेषित कर किसानो की समस्याओ के शीघ्र निराकरण करने का अनुरोध किया है।श्री नाथ ने कहा कि प्रदे’ा सरकार का यह दायित्व बनता है कि मक्के के इस अवमूल्यन पर ध्यान देकर त्वरित कार्यवाही की जावे ताकि मक्का उत्पादक किसानो को और अधिक हानि ना उठानी पडे। 4 सिंगरौली में माइनिंग इंस्पेक्टर पर किए गए जानलेवा हमले के विरोध में आज जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार के नेतृत्व में खनिज विभाग द्वारा कलक्टर सौरव कुमार सुमन को दिए ज्ञापन में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई इस दौरान उन्होंने मैदानी कार्यवाही के दौरान खनिज अधिकारियों एवं खनिज निरीक्षकों को अपेक्षित बल उपलब्ध करवाए जाने के लिए स्थाई व्यवस्था की भी मांग की इस मौके पर खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव एवं स्वाति ठाकुर मौजूद रहे। 5 जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 66 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 37 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 27 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। जिले में 25 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है तथा पूर्व में घोषित 26 कंटेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने से इन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र से हटा दिया गया है । जिले में 23 फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं जिनके माध्यम से किल कोरोना अभियान के अंतर्गत एक से 5 जुलाई के दौरान 2 लाख 3 हजार 163 परिवारों के 9 लाख 58 हजार 108 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया है तथा सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षणों वाले व्यक्तियों का टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच के लिये रिफर किया जा रहा है/ 6 अपने तीन दिवसीय प्रवार पर सांसद नकुलनाथ का छिंदवाडा आगमन गा।नकुलनाथ 7, 8 एवं 9 जुलाई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एवं बैठको मे उपस्थित होंगे। 7 जुलाई को प्रातः 11ः30 बजे वि’ोष वायुयान द्वारा ईमलीखेडा हवाईपटटी पर आगमन होगा तदोपरांत वे उपस्थित संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजनो से सौजन्य भेंट के उपरांत अपने निर्धारित कार्यक्रमो मे उपस्थित होंगे।8 जुलाई को प्रातः 11ः30 बजे सांसद नाथ स्थानीय जिलाध्यक्ष कार्यालय सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे उपस्थित होंगे तदोपरांत वे छिंदवाडा से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे परासिया जनपद पंचायत सभाकक्ष मे आयोजित प्र’ाासनिक अधिकारियो की बैठक मे उपस्थित होने के उपरांत दोपहर 2 बजे जनपद पंचायत सभाकक्ष जामई मे आयोजित प्रशासनिक अधिकारियो की बैठक मे शामिल होंगे। 7 जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन सांसद नकुल नाथ की अध्यक्षता में 8 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रात: 11:30 बजे से आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के तत्काल बाद किया गया है। जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने सभी संबंधितों से बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है । 8 चंदन गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण भारतीय जनसंघ के संस्थापक,डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक साहू ने पंडित मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही सभी को उनके पदचिन्हो पर चलने की प्रेऱणा दी ।इस दौरान प्रदेश महामंत्री कनहई राम रघुवंशी , पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पोपली सहित सभी वरिष्ट नेता उपस्थित थे। 9 कलेक्टर द्वारा जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए कहा कि जब भी मार्गदर्शन की आवश्यकता हो विद्यार्थी कर सकते है उनसे संपर्क कर सकते है कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हाई स्कूलसर्टिफिकेट पर्रीक्षा वर्ष 2020 में जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही, एसडीएम अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द चौरागढ़े सहित जिले के विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख और विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।इसके बाद कलेक्टर सुमन ने कलेक्टर कार्यालय के मिनी संवाद कक्ष में इनविद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से वन-टू-वन चर्चा भी की उन्होंने विद्यार्थियों से जाना कि वे भविष्य में क्या बनना चाहते हैं । 10 नगर निगम में पदस्थ सहायक आयुक्त अनंत कुमार धुर्वे की पुत्री ने इस साल दसवीं की परीक्षा में जिले का नाम रोशन किया है उन्होने अपने माता पिता को इसका श्रेय दिया है। सेंट जोसेफ स्कूल के अध्ययन रत कुमारी विपुल धुर्वे ने 97 प्रतिशत अंक पाकर जिले के टॉप लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। 11 गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को मंदिरों में सुबह से ही पूजन का सिलसिला शुरू हो गया था। जहां शहर के विवेकानंद कालोनी और लोनियाकरबल के साई मंदिर में भक्तों ने साई बाबा का पूजन किया। लोगों ने मंदिर और अपने-अपने गुरुओं के घर पहुंचकर उनका पूजन किया। इसके अलावा शहर के अलग-अलग स्थानों में भी सादगी से गुरुपूर्णिमा मनाई गई। इस दौरान शहर के हनुमान अनगढ़ हनुमान मंदिर, साई मंदिर विवेकानंद कॉलोनी और लोनिया करबल के साई मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की मौजूदगी दिखाई दी। 12 सिंगोड़ी की रहने वाली बच्ची कोरोना पोस्टिवव आयी थी। जिसे जिला अस्पताल के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती किया गया था। जिसकी आज रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 108 एम्बुलैंस की मदत से इएमटी संदीप पवार और पायलट राजेन्द्र वर्मा द्वारा होम कोरोंटेंन के लिए सिंगोड़ी भेजा गया 13 नगर परिषद कार्यालय भवन के निर्माण के लिए मोहगांव नगर परिषद सीएमओ के माध्यम से कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में 1000 नागरिको के हस्ताक्षर भी थे। वर्तमान में जिस भवन में नगर परिषद कार्यालय संचालित है व नगर परिषद के स्वामित्व का नहीं है समुदायिक केंद्र है जिसे दान में दिया गया है जिसके कोई दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं है । उसी स्थान पर बाजार, पुलिस थाना सेंट्रल बैंक आदि संचालित है जहा भीड़ अधिक हो जाती है। पार्किंग, और सुविधा के हिसाब से नया भवन बनाने की मांग रूपेश बोंदरे सैयद जुबेर अली गौरव कलबे गोलू चापेकर रोशन ठोसरे रवी फरकसे सुरेश सोंकुसरे सतीश पाटमासे अंसार खान ने की है। 14 सत्कार तिराहा का ट्रैफिक सिग्नल दिन भर बन्द रहा जिससे यातायात कर्मियो को खासा मशक्कत करनी पड़ी। हालाकि सिग्नल देर शाम दुरुस्त कर लिया गया। लेकिन अक्सर ही सत्कार तिराहा छिन्दवाड़ा में लोगो को ट्रैफिक सिग्नल बन्द होने की वजह से काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। सोमवार की शाम तक शहर के सत्कार तिराहे में पूरे समय,यातायात का काफी दबाव रहा। जब सिग्नल बन्द रहा तब बन्द वाहन चालकों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। और पुलिस को दिन भर यातयात नियंत्रण करते रहना पड़ा। 15 जुन्नारदेव में नगर भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनायी.इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत (मोनू) जैन वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक जुनेजा. तरुण उपाध्याय. सी पी शर्मा. परसराम चौरसिया. तरुण जैन. विष्णु शर्मा. सुरेश सोनी. दीपेश जैन. विशेष चौरसिया. भरत अरोरा. संजय जैन. पवन टांडेकर. राजेन्द्र यादव. रीता सेन. रंजीता डेहरिया. सहित काफी संख्या के लोग मौजुद रहे। 16 : कोविड-19 के कारण वर्तमान में शादी विवाह एवं सामूहिक आयोजनों पर लगी पाबंदी का असर बिछायत केंद्र के खाना बनाने वाले कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। यह बात विधायक सुनील उइके के संज्ञान में आते ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं नकुल नाथ सांसद छिंदवाड़ा की सहयोग से जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी बिछायत केंद्र कर्मी एवं हलवाई, जो की शादी विवाह में भोजन आदि बनाने का कार्य करते आ रहे हैं ।उन्हें खाने के लिए खाद्य सामग्री के पैकेट आवंटित कर मदद पहुंचाई गई ।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम तिवारी जितेंद्र अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू उपाध्यक्ष अरुण जयसवाल. सुधीर लदरे नवीद सिद्दीकी अरुण साहू सुधीर चौधरी प्रेमशा भलावी अंकित राय डीजे गोलू राकेश भाई का आदि लोग उपस्थित थे। 17 मिक यूनियन छिंदवाड़ा ब्रांच के द्वारा छिंदवाड़ा रेलवे स्टाफ व अन्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में उनके साहसिक कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया .....इस कार्यक्रम में सम्मानित कोरोनावरियर्स, , जगत यादव, अभिषेक कहार आशीष जंघेला , जीवन, आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे । 18 वैश्य महासम्मेलन के सदस्य संजय जैन ने अपना जन्मदिन बुजुर्गो की सेवा करके मनाया । उन्होने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर वृद्ध आश्रम पहुंच कर वृदजनों को चादर भेंट की साथ ही उनका आर्शीवाद लिया । 19 मेहरा डेहरिया समाज जिला छिंदवाड़ा द्वारा मेहरा समाज युवक - युवती ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का आयोजन गूगल मीट द्वारा संम्पन हुआ।कार्यक्रम का आरम्भ भोपाल से मेहरा समाज के प्रदेश अध्यक्ष जागेश्वर सुर्जे, राष्ट्रीय मेहरा महासंघ के महासचिव आर के मेहरा,मेहरा समाज प्रान्तीय समिति के सलाहकार और पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश बट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर युवक - युवती ऑनलाइन परिचय सम्मेलन के लिए 129 बॉयोडाटा प्राप्त हुए थे जिसमें से अधिकांश प्रतिभागियों ने अपना परिचय घर बैठे दिया।देश के विभिन्न स्थानों जिसमें बंगलुरु, पुणे,हैदराबाद, मुम्बई,दिल्ली,सहित , छिंदवाड़ा एवं विदेशों से भी युवक युवतियों ने अपना बेवाकी से परिचय दिया। कार्यक्रम ऑनलाइन वेबिनार गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुआ।कार्यक्रम का संयोजन युवा प्रकोस्ठ अध्यक्ष रामकुमार डेहरिया,अजय डेहरिया और अविनाश डेहरिया ने किया। 20 वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ का नारा देते हुए आज ट्रामा वार्ड के सामने में डॉ सनत जैन ने पांच वृक् आम नीम जाम नीलगिरी अशोक कें रोपित किये। जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों ने सहयोग रहा इस अवसर पर सुनील असराठी, जिलाअस्पताल वार्ड बाय यश, पप्पू खान, सेवक आदि लोगों का व सहयोग रहा। 21 सौसर नगर के हेरिटेज लान में सचिव संघटन सौसर ने कृषि विभाग,जनपद पंचायत अधिकारियों के विदाई समारोह का आयोजन कर शाल श्रीफल के साथ में सत्कार किया,जनपद पंचायत,आरईएस विभाग एसडीओ किशोर कालपांडे,जंनपद एडीपीओ नरेश गाडगिल,कृषि विभाग एसडीओ किशोर फोले सेवानिवृत्त हुए है,। आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक विजय चौरे,पूर्व विधायिका श्रीमती कमलाबाई चौरे,अजय चौरे,सजंय चौरे, के.पी.कॉलपांडे, एसडीओ ऑर पी ढाकरे,श्रीमती अलका कालपाण्डे,सजंय ठाकरे आदी थे, 22 प्रतिबंध के बावजुद सायरा रेत खदान मे दो पोकलेंड मशीन से शुरु है अवैध उतखनन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सौसर एसडीएम ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन सौपने के दौरान जनपद सदस्य संदीप भकने बगदलीजी खंगार राजेश माथनकर मनोज ठाकरे नितेश सावनकर प्रभाकर बोबडे कैलास राऊत कृपाराम कटारिया आकाश सहारे लहुजी कानफोडे उत्तम कारोकार सतीश मुलकर मोन्टु लाडसे आदी उपस्तिथ थे। 23 जिले के समस्त निजी स्कूल संचालक अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुचकर कलेक्टर को सौपा। ज्ञापन में स्कूल संचालकों ने मांग की है आरटीई की वर्ष 18-19की शेष 70 प्रतिशत और वर्ष 19-20 की राशि का भुगतान बिना किसी कागजी कार्यबाही के अविलंब किया जावे । साथ ही वर्ष 19 -20 की आरटीई की राशि तत्काल दिया जावे। उंन्होने बताया कि पालकों से उनकी सुबिधा अनुसार शिक्षण शुल्क दिलवाया जाए । शासकीय स्कूलो की तरह बच्चो को डिजिलेट प्लेटफार्म या अन्य ऑफलाइन शिक्षण की ब्यबस्ता से प्रायवेट स्कूल के बच्चो को भी जोड़ा जाए