व्यक्तित्व
20-Nov-2021

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 50 वें आचार्य पदा रोहन दिवस 22 नवंबर को डाकटिकट जारी किया जाएगा । इस संबंध में पूर्व विधायक नरेश दिवाकर ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 50 वें आचार्य पदारोहण के अवसर पर संस्कृति, शासनाचार्य-स्वर्ण महोत्सव 2021-2022 के अन्तर्गत सिवनी सकल जैन समाज द्वारा विशेष आवरण एवं डाक टिकट के लीये भेजे गए प्रस्ताव को भारतीय डाक तार विभाग द्वारा मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद अब विद्यासागर जी महाराज का डाक टिकट विशेष आवरण एवं विरूपण सील मुद्रा जारी किया जाएगा । जानकारी के अनुसार प. पू.आचार्य श्री विद्यासागर जी की फोटो के साथ सिवनी के बड़े जैन मंदिर की फोटो से युक्त लिफाफे पर सिवनी के विशाल रजत रथ को डाक टिकट मे स्थान दिया है। उन्होने कहा कि छिन्दवाड़ा में विराजमान पूज्य मुनि श्री आदित्यसागर महाराज जी की उपस्थिती मे भव्य कार्यक्रम आयोजित कर जन सामान्य को ये विशेष आवरण उपल्बध कराये जायेगें। गौरतलब है की आचार्य विद्यासागर जी को 22 नवम्बर 1972 में ज्ञानसागर जी द्वारा आचार्य पद दिया गया था। आगामी 22 नवम्बर को आचार्य पदारोहण के 50 वर्ष पूरे हो रहे है।


खबरें और भी हैं