पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ आज आगर मालवा पहुंचे। कमलनाथ का हेलीपैड पर आगर के प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह एवं स्थानीय नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद कमलनाथ ने नलखेड़ा में मां बगलामुखी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के प्रचार का शंखनाद किया । कमलनाथ ने आगर मालवा विधानसभा के बड़ौद में कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के पक्ष में चुनावी आमसभा को संबोधित किया । इसके बाद कांग्रेस अगले दिन 13 सितंबर रविवार को सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अर्जुन बरोदा में जनसभा को संबोधित करेगी। कांग्रेस का कहना है सांवेर की जनता तुलसी सिलावट से अपने मत के अपमान का बदला लेगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चुनावी दौरे की तैयारी में जुटी गई है।