राष्ट्रीय
04-Jul-2023

मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक न्यू एनेक्सी भवन में संपन्न हुई । बैठक में कई प्रस्ताव आए । जिन्हें कैबिनेट में चर्चा के बाद मंजूरी दी गई । कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में 22 आईटीआई विकास खंडों में खोली जाएंगी । इसके अलावा सिंचाई परियोजना को भी मंजूरी दी गई है । इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 13000 मानदेय और सहायिकाओं को 5 हजार 750 मानदेय मिलेगा । और रिटायर होने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 1लाख25 हजार और सहायिका को 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी । इसके अलावा कैबिनेट में लिए गए सभी निर्णयों की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विस्तृत रूप से दी ।


खबरें और भी हैं