राष्ट्रीय
15-Jun-2022

भारत में 53,637 कोरोना मरीज! भारत में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना की रफ्तार भारत में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,822 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इस आंकड़े के बाद भारत में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 53,637 तक पहुंच चुकी है. मोदी और ठाकरे अरसे बाद मंगलवार को एक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अरसे बाद मंगलवार को एक मंच पर साथ दिखाई दिए। महाराष्ट्र पहुंचे मोदी ने राजभवन में जलभूषण बिल्डिंग का इनॉगरेशन किया। यहां मोदी और उद्धव ने साथ में मंच साझा किया। महाराष्ट्र पहुंचने पर मोदी का स्वागत पहले तो डिप्टी सीएम अजीत पवार और पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस ने किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी ने लगातार राहुल से दो दिन तक पूछताछ की, जिसके बाद अब तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रहेगी. पिछले दो दिनों में राहुल गांधी से ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कई सवाल पूछे. ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जांच कर रही है. वहीं कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन भी कर रही है. छत्तीसगढ़ में बोरवेल में गिरे राहुल को सुरक्षित निकाल लिया छत्तीसगढ़ में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे राहुल को सुरक्षित निकाल लिया गया। 106 घंटों की मेहनत के बाद रेस्क्यू टीम उस तक पहुंची। इस तरह के मामलों में ये देश का सबसे लंबा चलने वाला रेस्क्यू ऑपरेशन है। बीते 5 दिन से NDRF, सेना और प्रशासन की टीमें राहुल को बचाने में जुटी थीं। वह शुक्रवार दोपहर 2 बजे बोरवेल में गिरा था। गंभीर हालत को देखते हुए उसे हॉस्पिटल भेज दिया गया। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का आज अयोध्या दौरा शिवसेना (Shivsena) के हिंदुत्व (Hindutva) को लेकर उठ रहे सवाल के बीच आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को अयोध्या (Ayodhya) भेजकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) उद्धव ठाकरे ने (Uddhav Thackeray) सियासी दांव खेला है. जहां एक तरफ आदित्य़ ठाकरे की अयोध्या दौरे की तैयारी पूरी हो चुकी है वहीं हनुमानगढ़ी के मंहत राजू दास ने दौरे का विरोध करने का ऐलान शिवसेना की मुश्किले बढ़ा दी है. राजू दास का कहना है कि वो इस दौरे का विरोध करेंगे. शिवसेना को घड़ियाली आंसू बहाने से कोई फायदा नहीं है. आदित्य ठाकरे का ये दौरा पूरी तरह से राजनीतिक है.


खबरें और भी हैं